दिवाली पर TikTok स्टार सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल, जश्न मनाती हुई आई नजर

दिवाली पर TikTok स्टार सोनाली फोगाट का वीडियो वायरल, जश्न मनाती हुई आई नजर
X
दिवाली के मौके पर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने एक वीडियो शेयर किया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (TikTok Videos Viral) हो रहा है। इस वीडियो में सोनाली दिवाली का जश्न मनाती हुई नजर आ रही है।

दिवाली (Diwali 2019) सेलिब्रेशन को लेकर तमाम लोग और सितारें अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। कोई अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है तो कोई वीडियो... दिवाली के मौके पर एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है और ये वीडियो है टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (TikTok Star Sonali Phogat) की... इस वीडियो में सोनाली फोगाट बेहद खूबसूरत लग रही है। अपलोड होते के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है। सोनाली के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर लरहे है।


वीडियो में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Look) ने व्हाइट कलर का सलवार सूट पहना हुआ है और साथ में मैसी ब्रेड वाला हेयर स्टाइल उनपर काफी जच रहा है। वीडियो में सोनाली हाथों में दियों की थाली लेकर आती हुई नजर आ रही है। इस दौरान ब्रैंकग्रांउड में ए आर रहमान (A.R. Rahman) का पॉपुलर म्यूजिक 'होशाना' (Hosanna) प्ले हो रहा है। वीडियो (Sonali Phogat Home) घर में शूट किया गया है। घर की भी अगर बात करें तो सोनाली का घर वाकई बेहद खूबसूरत है।


आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में हारने के बाद टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को यूजर्स ने जमकर ट्रोल (Sonali Phogat Troll) किया था। यूजर्स ने उनका बेहद पुराना वीडियो चुनाव के बाद वायरल किया। इस वीडियो में सोनाली दुखी चेहरे के साथ नजर आ रही थी। वीडियो में वो सैड सॉन्ग 'खुशी के पल कहां ढूंढूं...' गाती हुई नजर आ रही हैं। यूजर इस वीडियो को उनकी विधानसभा चुनावों में मिली हार से जोड़कर देख रहे हैं.. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट को 27.78 प्रतिशत ही वोट मिल सके जबकि उनके विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप को 51.7 फीसदी वोट मिले। लेकिन चुनाव में आने के बाद उन्हें एक फायदा जरुर पहुंचा है, वो है टिक टॉक पर फॉलोअर्स (Sonali Phogat Followers) का बढ़ना। पहले सोनााली फोगाट एक या दो दिन बाद वीडियो (Sonali Phogat Video) अपलोड करती थी, लेकिन चुनाव के समय उन्होंने रोजाना एक वीडियो अपलोड की। जिसके चलते उनको फॉलो करने की वालों की संख्या बढ़ गई।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story