Tom Alter Birthday: आज बॉलीवुड के अंग्रेज का जन्मदिन, शक्ल से विदेशी, दिल से हिंदुस्तानी

Tom Alter Birthday: आज बॉलीवुड के अंग्रेज का जन्मदिन, शक्ल से विदेशी, दिल से हिंदुस्तानी
X
Tom Alter Birthday: बॉलीवुड (Bollywood) के अंग्रेज कहे जाने वाले अभिनेता टॉम ऑल्टर (Actor Tom Alter) का आज जन्मदिन है। अपने फिल्मी करियर में टॉम ने कई अलग-अलग भाषाओं की करीब 300 फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में आने से पहले वे एक शिक्षक (Teacher) और खेल पत्रकार (Sports Journalist) भी रह चुके थे। जानें उनके बारे में...

Tom Alter Birthday: हिंदी सिनेमा के इतिहास में कुछ ऐसे कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय (Acting) और बेहतरीन अदाकारी (Performance) से दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ी। उन कलाकारों की सूची में एक नाम है टॉम ऑल्टर का, जिन्हें ‘बॉलीवुड का अंग्रेज’ भी कहा जाता है। आज यानी 22 जून को अभिनेता टॉम ऑल्टर का जन्मदिन (Tom Alter Birthday) है। बता दें कि टॉम ने कई फिल्मों और सीरियल में अंग्रेज का किरदार निभाया, लेकिन वे दिल से पूरी तरह हिंदुस्तानी थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। टॉम ऑल्टर का जन्म 22 जून साल 1950 को देहरादून (Dehradun) के मसूरी शहर (Mussoorie) में हुआ था। उनके जन्मदिन के खास मौके पर आज हम उनसे जुड़ी कुछ खास बातों से रू-ब-रू करा रहे हैं।

टॉम ऑल्टर ने 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

बॉलीवुड अभिनेता टॉम ऑल्टर (Bollywood Actor Tom Alter) ने अपने पूरे फिल्मी सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उन्होंने हिंदी के अलावा बांग्ला, असमिया, गुजराती, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1976 में आई रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की फिल्म ‘चरस’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई मशहूर निर्देशकों और निर्माताओं के साथ काम किया। टॉम ऑल्टर ने भारतीय सिनेमा के महान फिल्मकार सत्यजीत रे (Satyajit Ray) की फिल्म में भी काम किया था। वे साल 1977 में फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में नजर आए थे, जो मुंशी प्रेमचंद की लघुकथा पर आधारित थी। इनकी सुपरहिट फिल्मों में क्रांति, गांधी, राम तेरी गंगा मैली, देश-परदेश, कर्मा, परिंदा, आशिकी, जुनून, वीर-जारा, मंगल पाण्डेय शामिल हैं। इसके अलावा वे छोटे पर्दे पर भी नजर आए थे। उन्होंने दूरदर्शन (Doordarshan) पर प्रसारित धारावाहिक शक्तिमान (Shaktiman) में महागुरु का किरदार निभाया था।

फिल्मों में आने से पहले शिक्षक और खेल पत्रकार भी रहे

टॉम ऑल्टर के अभिनय की शुरुआत करने की वजह भी काफी दिलचस्प है। दरअसल, वे हिंदी फिल्में देखने के शौकीन थे। एक बार वे अपने किसी दोस्त के साथ राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की फिल्म ‘आराधना’ देखने गए। इस फिल्म में राजेश खन्ना की एक्टिंग ने टॉम ऑल्टर को काफी प्रेरित किया और उन्होंने पुणे स्थित एफटीआईआई में दाखिले का निर्णय लिया। इससे पहले वे हरियाणा (Haryana) के एक स्कूल में शिक्षक (Teacher) थे। साथ ही वे खेल पत्रकार (Sports journalist) भी रह चुके थे। बता दें कि प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का टीवी पर पहला इंटरव्यू उन्होंने ही लिया था।

Also read: करण और द्रिशा शादी के बंधन में बंधे, सनी बने ससुर, देओल परिवार में दिखा खुशी का माहौल

2008 में किए गए थे पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित

अपनी जिंदगी की आखिरी सांस तक टॉम ऑल्टर अभिनय से जुड़े रहे। उनके माता-पिता विदेशी मूल (Foreign origin) के थे, लेकिन इसके बावजूद टॉम की हिंदी (Hindi) और उर्दू (Urdu) पर अच्छी पकड़ थी। उन्हें किताबें पढ़ने का बहुत शौक था। उनकी आखिरी शॉर्ट फिल्म का नाम भी किताब था, जिसमें वे एक बूढ़े लाइब्रेरियन का किरदार निभाते नजर आए थे। साल 2008 में टॉम ऑल्टर को पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) से सम्मानित किया गया था। स्किन कैंसर से पीड़ित टॉम ने 29 सितंबर 2017 को मुंबई (Mumbai) में अपनी आखिरी सांस ली।

Also read: पत्नी के साथ Singapore में हनीमून मना रहे Ashish Vidyarthi, 60 की उम्र में की दूसरी शादी

Tags

Next Story