KGF डायरेक्टर प्रशांत नील का ऐलान, जानें कब रिलीज होगा फिल्म Salaar का टीजर

KGF डायरेक्टर प्रशांत नील का ऐलान, जानें कब रिलीज होगा फिल्म Salaar का टीजर
X
Salaar Teaser Release: निर्देशक प्रशांत नील और एक्शन स्टार प्रभास (Action Star Prabhas) पहली बार एक साथ आ रहे हैं। अपकमिंग टॉलीवुड फिल्म सालार (Salaar) का टीजर बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। जानें कब रिलीज होगा इस फिल्म का टीजर...

Salaar Teaser Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ (KGF) बनाने के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील (Director Prashant Neel) अपनी एक्शन फिल्म सालार की टीजर रिलीज को लेकर तैयार हैं। KGF मूवी की अपार सफलता के बाद प्रशांत नील ने सालार के लिए बाहुबली स्टार प्रभास से हाथ मिलाया है। फिल्म की घोषणा के वक्त से ही अभिनेता प्रभास के प्रशंसक बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फैंस साल की शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ''साल नहीं सालार है'' को ट्रेंड करवा रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगा टीजर

बता दें कि फिल्म सालार के मेकर्स ने टीजर रिलीज का ऐलान कर दिया है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील का कहना है कि दर्शकों को जल्द ही सालार की पहली झलक मिलने वाली है। इसके साथ हीं उन्होंने फिल्म के टीजर रिलीज को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। प्रशांत नील ने 6 जुलाई 2023 को फिल्म का टीजर रिलीज किए जाने की बात कही है।

कैसी है फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म सालार के कास्ट की बात करें तो फिल्म में अभिनेता प्रभास (Actor Prabhas) के साथ अभिनेत्री श्रुति हासन (Actress Shruti Haasan) मुख्य कलाकार के रूप में दिखाई देंगी। यह पहला मौका है, जब दोनों एक साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म में प्रभास की टक्कर जगपति बाबू से होती हुई दिखेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के विलेन के फर्स्ट लुक को मेकर्स द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है । इनके अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, ईश्वरी राव और श्रेया रेड्डी का भी अहम किरदार होगा।

28 सितंबर को रिलीज होगी सालार

फिल्म सालार 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का प्रोडक्शन होमेबल फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर (Vijay Kiragandur) कर रहे हैं। होमेबल फिल्म अब तक कई शानदार कंटेंट और हाई-ऑक्टेन एक्शन की फिल्में पेश कर चुके हैं, जिन्हें पैन इंडिया लेवल पर सफलता मिली है। इनमें केजीएफ, केजीएफ 2 और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है।

Also Read: Ramanand Sagar का 'रामायण' पर भी आया था कानूनी अड़चन, 'लव कुश कांड' को लेकर था विवाद,

Tags

Next Story