Toofan: हार के सदमे में फरहान अख्तर ने छोड़ी बॉक्सिंग, मृणाल ठाकुर को Smooch करते आए नजर

Toofan: हार के सदमे में फरहान अख्तर ने छोड़ी बॉक्सिंग, मृणाल ठाकुर को Smooch करते आए नजर
X
Toofaan Teaser Release: फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' अमेजन प्राइम पर 21 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 53 सेकेंड के इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे है।

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' का फैंस बसेब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म थिएटर्स पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में फरहान अख्तर वाकई तूफान की तरह दिख रहे है। 1 मिनट 53 सेकेंड के इस टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे है। टीजर में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में नजर आ रही है।

टीजर की शुरुआत बॉक्सिंग रिंग से होती है जिसमें दूसरा बॉक्सर फरहान अख्तर को हरा देता है। हारने का सदमा फरहान को इस कदर होता है कि वो बॉक्सिंग ही छोड़ देते है और गुंडा बन जाते है। गुंडा बनने के बाद फरहान लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे है। इस बीच उनकी लाइफ में मृणाल आती है और उन्हें जिंदगी की सही दिशा दिखाती है। मृणाल कहती है- 'या तो तुम गुंडे बनकर रह जाओगे या बॉक्सर बनो।' इसके बाद फरहान फिर से बॉक्सिंग की रिंग में उतरने का फैसला लेते है।

टीजर में परेश रावल उनके कोच के तौर पर नजर आए है। परेश रावल फरहान को बॉक्सिंग सिखाते है और नेशनल लेवल पर ले जाते है। टीजर में फरहान और मृणाल का किसिंग सीन भी दिखाया गया है। टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे है। टीजर की तरह लोगों ने फिल्म के पोस्टर को भी काफी प्यार दिया था। फिल्म के पोस्टर में फरहान एक बॉक्सिंग रिंग में नजर आए थे, उन्होंने एक हाथों में बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए थे। ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण से इसकी रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया था।

Tags

Next Story