इन टॉप चैनल्स पर लगा बॉलीवुड इंडस्ट्री की इमेज खराब करने का आरोप, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले और उससे जुड़े ड्रग्स केस पर मीडिया लगातार अपनी पैनीं नजर बनाए हुए है। इन मामलों को कवर करते हुए मीडिया ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जमकर सवाल उठाए। जिसके चलते ज्यादातर लोगों के दिमाग में इंडस्ट्री को लेकर एक गलत छवि बन गई है। ऐसे में इन मीडिया ट्रायल के खिलाफ कुछ फिल्ममेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। खबरों की मुताबिक, चार बॉलीवुड एसोसिएशन और 34 बॉलीवुड फिल्ममेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
अपनी इस याचिका में फिल्म मेकर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट से बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल को रोकने की मांग की है। कोर्ट में किया गया ये मुकदमा रिपब्लिक टीवी, उसके प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और पत्रकार प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ और उसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर और नविका कुमार के खिलाफ दायर किया गया है। करण जौहर, यशराज, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनियां, इन चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशनों ने 34 फिल्म मेकर्स के साथ मिलकर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
India's biggest film stars & production houses go to court against 2 TV channels, their media trials & characterising Bollywood as 'druggies' & 'scum'. From the Khans to Ajay Devgn,Anil Kapoor etc, this is an unprecedented show of unity by Bollywood
— sonia singh (@soniandtv) October 12, 2020
याचिका में कहा गया कि 'बॉलीवुड यूनीक है और किसी भी अन्य इंडस्ट्री से एक अलग पायदान पर खड़ा है क्योंकि ये एक ऐसा उद्योग है जो लगभग पूरी तरह से सद्भावना, प्रशंसा और अपने दर्शकों की स्वीकृति पर निर्भर है। चलाए जा रहे इस कैंपेन की वजह से बॉलीवुड से जुड़े लोगों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो रही है। चैनलों पर बॉलीवुड के कई अपमानजनक शब्दों जैसे-गंदगी, फिल्थ, ड्रगी और बॉलीवुड से गंदगी को साफ किए जाने आदि का इस्तेमाल किए जा रहा है। जिनपर रोक लगनी चाहिए' सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते याचिका पर सुनवाई हो सकती हे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS