नहीं थम रही जावेद अख्तर और सुब्रमण्यम स्वामी की लड़ाई, कहा मुझे डराने की कोशिश मत करना

नहीं थम रही जावेद अख्तर और सुब्रमण्यम स्वामी की लड़ाई, कहा मुझे डराने की कोशिश मत करना
X
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और गीतकार जावेद अख्तर के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वामी के ट्वीट पर जावेद अख्तर ने साफ रहा कि मुझे डराने की कोशिश मत करिए। ये मुझपर काम नहीं करेगा।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर जावेद अख्तर ने बड़ा दावा किया है। जावेद अख्तर का दावा है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने सुब्रमण्यम स्वामी को निकाला था। दरअसल, जावेद अख्तर अपने ट्वीट के जरिए सुब्रमण्यम स्वामी पर बुरी तरह भड़के। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'स्वामी के कम आईक्यू वाले फैंस मुझपर कुछ मुल्लाओं को बचाने का आरोप लगा रहे हैं, मेरी सलाह है कि पहले मेरे मैसेज को निष्पक्षता के साथ पढ़ लें और हां, मिस्टर स्वामी, मुझे डराने की कोशिश मत करना, ये मुझपर काम नहीं करेगा, मैं यहां फिर से दोहराता हूं कि आपको हार्वर्ड से निकाला गया था, अब जाइए और पतंग उड़ाइए'

आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी और जावेद अख्तर की ये लड़ाई 14 मार्च को शुरू हुई थी, सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर साल 2018 की मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर शेयर की थी। इस खबर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'ऑस्टिया में सात मस्जिद बंद और 60 इमाम निकाले गए', स्वामी के इस ट्वीट पर जावेद अख्तर ने कमेंट किया और लिखा- 'ठीक वैसे ही, जैसे कि आपको हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से निकाला गया था, आप इसी लायक हैं और मैं श्योर हूं कि इन इमामों ने भी कुछ ऐसा ही काम किया होगा, आप सभी एक ही डाल के पंछी हैं, आप सभी नफरत फैलाने के लिए पंख फैलाते हैं'

ट्विटर पर जावेद अख्तर और IPS की जंग, यूजर्स ने लिये खूब मजे

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के इस ट्वीट पर स्वामी (Subramanian Swamy) ने जवाब दिया और तकरीबन 6 घंटे बाद लिखा- 'जेट एयरवेज में डी-गैंग के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को जवाब देने का कोई कारण है, किस योग्यता के आधार पर उन्हें जेट के बोर्ड में रखा गया था। जेट एतिहाद डील पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही मेरी जनहित याचिका की सुनवाई के निष्कर्ष का इंतजार करें' आपको बता दें कि साल 2013 में स्वामी ने सवाल उठाए थे कि 'जेट एयरवेज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जावेद अख्तर जैसे कॉलमिस्ट को शामिल करने का क्या मतलब? फाइनेंस के लिए शायरी पढ़ना'।

Tags

Next Story