सुशांत केस पर राजनीतिकरण, उद्धव ठाकरे बोले- 'खुद को मर्द कहलवाना पसंद है तो मर्द बनिए'

सुशांत केस पर राजनीतिकरण, उद्धव ठाकरे बोले- खुद को मर्द कहलवाना पसंद है तो मर्द बनिए
X
उद्धव ठाकरे ने कहा- 'मैं इस घटना के प्रति सहानुभूति रखता हूं। दुर्भाग्य है कि एक शख्स की जान चली जाती है और आप उसकी मौत पर राजनीति करते है ? और कितना नीचे गिरना चाहते हैं आप ?

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है। इस मामले पर आम जनता से सेलिब्रेटी तक सभी अपनी-अपनी नजरें बनाए हुए है। इस केस को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान सामने आया है। पांच महीने से साधी चुप्पी को उद्धव ठाकरे ने अब जाकर तोड़ा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में दिए इंटरव्यू में सुशांत केस को लेकर अपनी बातें कही और इसपर राजनीति करने वालों पर निशाना साधा।

इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा- 'मैं इस घटना के प्रति सहानुभूति रखता हूं। दुर्भाग्य है कि एक शख्स की जान चली जाती है और आप उसकी मौत पर राजनीति करते है ? और कितना नीचे गिरना चाहते हैं आप ?, ये राजनीति का सबसे खराब स्तर है। अगर आप खुद को मर्द कहलवाना पसंद करते है तो मर्द बनिए। क्या आप एक मृत व्यक्ति की मौत पर राजनीति कर के दो मिनट की शोहरत पाना चाहते है ?, क्या यही आपका असली व्यक्तिव है?'

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को उनके फ्लैट में मिला था। इस मामले को सुसाइड केस का नाम दिया गया। इस केस की जांच तीन बड़ी एजेंसियां सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है। ये सभी एजेंसियां मामले के अलग-अलग एंगल के तहत जांच कर रही है। एनसीबी ड्रग्स मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान शक की सुईयां सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत पर रूकी। जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। इन पर सुशांत के लिए ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है।

Tags

Next Story