कंगना रनौत के बाद अब रवि किशन को मिली 'Y कैटेगरी सुरक्षा', कई दिनों से मिल रही थी जान से मारने की धमकी

ड्रग केस में लगातार फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के नाम सामने आ रहे है। जिसके चलते कई सेलेब्स एनसीबी की रडार पर है। इस मुद्दे को मॉनसून सत्र में भोजपुरी एक्टर और बीजेपी के सांसद रवि किशन ने राज्यसभा में उठाया था। रवि किशन ने बॉलीवुड के बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया। इसके बाद से उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके चलते अब उन्हें 'Y प्लस कैटेगरी' की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद रवि किशन ने दी।
उन्होंने ट्वीट के जरिए बताया कि योगी सरकार ने उन्हें 'Y प्लस कैटेगरी' की सुरक्षा दी है। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी का धन्यवाद किया। रवि किशन (Ravi Kishan) ने आज ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय योगी आदित्यनाथ महाराज जी। मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी है और आपका धन्यवाद करती है मेरी आवाज हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी।' आपको बता दें कि इससे पहले 'Y प्लस कैटेगरी' की सुरक्षा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को दी गई थी।
आदरणीय श्रद्धेय @myogiadityanath महाराज जी ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 1, 2020
पूजनीय महाराज जी , मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो y+ सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है इसके लिए मैं , मेरा परिवार तथा मेरे लोक-सभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं तथा आपका धन्यवाद् करती है मेरी आवाज़ हमेशा सदन मे गूंजती रहेगी 🙏
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की डेथ केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना रनौत खुलकर बोल रही है। ड्रग एंगल सामने आने के बाद उन्होंने दावा किया था कि बॉलीवुड में 90% सेलेब्स ड्रग्स लेते है वो इस बारे में सरकार को बता सकती है, लेकिन उससे पहले उन्हें सुरक्षा दी जाए। कंगना (Kangana Ranaut) के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ। इस बयानबाजी में शिवसेना उतरी। दोनों के बहसबाजी के बीच बीएमसी कूद गई और कंगना का मुंबई वाला ऑफिस तोड़ दिया। इन सबके बीच केंद्र सरकार की तरफ से उन्हें y केटेगरी की सुरक्षा दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS