उर्मिला मातोंडकर का बॉलीवुड में कमबैक, दमदार प्रोजेक्ट से पर्दे पर मचाएंगी तहलका

बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाली उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी। लंबे अर्से के बाद उर्मिला मातोंडकर फिल्म में काम करने वाली है। इसकी जानकारी खुद उर्मिला ने दी। उर्मिला ने बताया कि वो जल्द ही नई फिल्म लेकर आ रही है। जिसमें वो खुद नजर आने वाली है। आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक वेब सीरीज में काम करने वाली थी। लेकिन उसकी शूटिंग कोरोना महामारी की वजह से टल गई।
बॉलीवुड में कमबैक को लेकर उर्मिला ने इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया कि मैं बॉलीवुड में दोबारा एंट्री लूं... जब मैं अपने करियर के बारे में सोचती हूं तो मुझे लगता है कि मैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हूं... मेरी कई फिल्में हिट हुईं है... मेरा अबतक का करियर शानदार रहा है और मैं इस तरह अपने फिल्मी सफर का अंत नहीं करना चाहती.. मुझे नहीं पता कि मेरा अगला प्रोजेक्ट कितना असरदार साबित होगा।'
आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1980 में फिल्म 'कलयुग' में काम किया था। इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'नरसिम्हा' में काम किया। फिल्म में उर्मिला की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई। उर्मिला ने 'रंगीला', 'जुदाई', 'सत्या', 'कौन', 'प्यार तूने क्या किया', 'भूत', 'एक हसीना थी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्म 'भूत' के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड, जी सिने अवार्ड और स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS