उर्मिला मातोंडकर की साड़ी हैं बड़ी महंगी, इतने में खरीद लोगे एसी, लैपटॉप, आईफोन और कई लग्जरी आइटम

उर्मिला मातोंडकर की साड़ी हैं बड़ी महंगी, इतने में खरीद लोगे एसी, लैपटॉप, आईफोन और कई लग्जरी आइटम
X
उर्मिला मातोंडकर आज शिवसेना में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी। ये साड़ी बड़ी महंगी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुईं। इससे पहले उर्मिला कांग्रेस में थीं। लेकिन अब कांग्रेस का साथ छोड़कर उन्होंने शिवसेना में दामन थाम लिया है और अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना पार्टी की सदस्यता ली है।

इस दौरान उर्मिला का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिला। उर्मिला ने स्काई ब्लू कलर की कांचीवरम साड़ी पहनीं हुई थीं। उनका ये साड़ी लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। लेकिन क्या आप उर्मिला की इस साड़ी की कीमत जानते है। ये साड़ी काफी महंगी है। इस साड़ी की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाओगे। इतनी कीमत में आप लग्जरी चीजों की शॉपिंग कर सकते है। साड़ी जितनी खूबसूरत है, इसके प्राइज भी उतने हाई है। तो चलिए आपको बताते है कि उर्मिला की इस साड़ी की असली कीमत।

उर्मिला मातोड़कर ने ये साड़ी 40 हजार रुपए की है। जी हां, 40 हजार की साड़ी पहनकर उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल होने पहुंची। आपको बता दें कि शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा। इसके बाद से उनके शिवसेना में शामिल होने के नामों की लिस्ट दी थी। वहीं कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजे और एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा।

Tags

Next Story