यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग पी चाय, इंटरनेट पर वायरल हुआ फोटो

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग पी चाय, इंटरनेट पर वायरल हुआ फोटो
X
CM Yogi Adityanath Meet Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये मुलाकात लखनऊ के सरकारी आवास पर हुई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ये मुलाकात लखनऊ के सरकारी आवास पर हुई। इस दौरान बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, फिल्म निर्माता राहुल मिश्रा और निर्देशक नीरज पाठक भी मौजूद रहे। मुलाकात में सीएम योगी ने सभी कलाकारों से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाने का आह्वान किया। साथ ही वादा किया कि प्रदेश में शूटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसमें उनका पूरा साथ यूपी सरकार देगी।

इस दौरान सीएम योगी ने सभी कलाकारों के साथ चाय भी पी। सीएम योगी ने यूपी के बलिदानियों और ऐतिहासिक नायकों के जीवन की कहानियों पर भी फिल्म बनाने का आग्रह भी किया। वहीं एक्टर रणदीप हुड्डा ने नमामि गंगे परियोजना के तहत डालफिन संरक्षण को लेकर उठाए गए सरकार के कदमों की सराहना की। आपको बता दें कि उर्वशी अपनी जिओ स्टूडियोज निर्मित वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ में है।


इस वेब सीरीज में रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभा रहे है। सीएम योगी के साथ उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की।

इस फोटो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा- 'सचमुच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना सम्मानित की बात... अपने अगले प्रोजेक्ट इंस्पेक्टर अविनाश के लिए शूटिंग के दौरान अपनी पसंदीदा 'हाई टी' के लिए आज दोपहर पैक्ड हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालने के लिए धन्यवाद सर... ये पहली बार है जब मैं स्क्रीन पर लखनऊ/ लखनवी किरदार निभाऊंगा.. ये मेरे लिए पूरी तरह से अलग चुनौती है।'

Tags

Next Story