Varun Dhawan Interview : गर्लफ्रेंड के होते आलिया भट्ट से नजदीकी, गोविंदा और डेविड धवन की लड़ाई पर खुलकर बोले वरुण धवन

Varun Dhawan Interview : गर्लफ्रेंड के होते आलिया भट्ट से नजदीकी, गोविंदा और डेविड धवन की लड़ाई पर खुलकर बोले वरुण धवन
X
वरुण धवन ने हर तरह के रोल में खुद को प्रूफ किया है। यही वजह है कि यंग ऑडियंस में वह काफी पॉपुलर हैं। लेकिन क्या वह खुद को स्टार मानते हैं? फिल्मी बैकग्राउंड का होने की वजह से उन्हें कितना फायदा या नुकसान हुआ? पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़ी खास बातें वरुण धवन से।

वरुण धवन को बॉलीवुड में लंबा समय नहीं हुआ है लेकिन अपने टैलेंट की वजह से बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड एक्टर्स में वह काफी पॉपुलर हैं। वह बॉलीवुड में किसी को अपना कॉम्पिटिटर नहीं मानते और क्रिटिसिज्म से भी घबराते नहीं हैं। अपनी करियर से जुड़ी बहुत-सी पर्सनल बातें वरुण ने साझा कीं इस बातचीत में।

एक एक्टर के तौर पर आप अपने आपको कितना मैच्योर मानते हैं?

बतौर एक्टर तो पिछले कुछ सालों में मुझमें काफी सुधार आया है। मैंने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लिहाजा मुझे एक्टिंग में काफी कुछ सीखने को मिला है।

क्या अब आप अपने आपको स्टार समझते हैं?

नहीं। मैंने कभी अपने आपको स्टार नहीं समझा। मेरी हमेशा कोशिश रही है कि मैं दर्शकों का प्यारा रहूं, इसलिए मैं स्टार नहीं बल्कि एक अच्छा एक्टर कहलाना चाहता हूं।

आपने अपने अब तक के करियर में कॉमेडी, एक्शन, सीरियस सभी तरह के रोल किए हैं, सबसे ज्यादा मजा आपको कौन से रोल्स निभाने में आया?

मैं एक एक्टर हूं और इस मामले में मैं गोविंदा की तरह वर्सटाइल एक्टर बनना चाहता हूं। मैं हर तरह के किरदार निभाना चाहता हूं। अभी तो मेरी शुरुआत है। अभी तो बहुत सारे अच्छे किरदार निभाने बाकी हैं।

आप फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। यह आपके लिए प्लस प्वाइंट है या माइनस प्वाइंट?

यह कहना तो मुश्किल है क्योंकि फिल्मी बैकग्राउंड के होने से चीजें आसान हो जाती हैं। वहीं दूसरी ओर अगर आपका काम अच्छा ना हो तो आपको फ्लॉप होने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता।

आपकी आलिया भट्ट से बहुत अच्छी ट्यूनिंग है। क्या आपकी गर्लफ्रेंड को इस बात से कोई परेशानी होती है?

मेरी गर्लफ्रेंड बहुत समझदार है, उसको इस तरह की बातें कभी परेशान नहीं करतीं। वो फुल कॉन्फिडेंट है और उसको मुझ पर भी पूरा विश्वास है। साथ ही वो जानती है कि मैं और आलिया कितने अच्छे दोस्त हैं।

फिल्मों की असफलता आप पर कितना असर करती है? 'कलंक' के फ्लॉप होने पर कैसा फील हुआ?

निश्चित तौर पर फिल्मों की असफलता मुझे दुख पहुंचाती है क्योंकि हम फिल्म में बहुत मेहनत करते हैं। ऐसे में जब फिल्म फ्लॉप हो जाती है तो बहुत दुख होता है। 'कलंक' के फ्लॉप होने पर भी दुख हुआ। लेकिन कहते हैं ना शो मस्ट गो ऑन, सो मैंने अपनी दूसरी फिल्मों पर ध्यान देना शुरू कर दिया।बॉलीवुड में आज हर एक्टर, दूसरे एक्टर के लिए चैलेंज है आप किसको अपना सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर मानते हैं?

मेरे ख्याल में इंडस्ट्री में इतना काम तो है कि हर कोई व्यस्त है। बस शर्त इतनी ही है कि उसका काम दमदार होना चाहिए। मेरा कॉम्पिटिशन किसी हीरो से नहीं बल्कि खुद अपने आप से है। मुझे लगातार बेहतर और बेहतर काम करना है।

बतौर एक्टर आपको क्रिटिसिज्म का सामना करना कितना पसंद है और कौन है जो आपको क्रिटिसाइज करने से घबराता नहीं है?

क्रिटिसिज्म दो प्रकार की होती है, एक तो वो जिसमें जानबूझ कर आपको नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है। जो मैं अच्छे से समझ जाता हूं और दूसरी होती है, जो सच में आपको सुधारना चाहते हैं। ऐसी आलोचना को मैं बहुत ज्यादा ओपनली एक्सेप्ट करता हूं। जैसे मेरे दोस्त, मेरे घर वाले, करण जौहर जैसे लोग मेरी आलोचना करते हैं तो मैं उसका बुरा नहीं मानता और अपने में सुधार लाने की कोशिश करता हूं, ताकि इन सबकी नजर में खरा उतर सकूं।

एक एक्टर के तौर पर आप वो कौन-सी चीजें मिस करते हैं, जो आप बहुत एंज्वॉय करते थे, जब आप एक्टर नहीं थे?

मैं खाने-पीने का बहुत शौकीन हूं एक्टर बनने के बाद उस पर पूरी तरह रोक लग गई है। दूसरा मेरा बहुत बड़ा दोस्तों का सर्कल था। वो भी अब नहीं मिल पाता। काम की व्यस्तता के चलते दोस्तों के साथ कम वक्त बिता पाता हूं जो मैं बहुत मिस करता हूं लेकिन काम है तो उसे तो करना ही है।

वरुण के डैडी डेविड धवन के साथ गोविंदा ने बहुत सारी फिल्में कीं। लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच की कड़वाहट खत्म नहीं हो रही। इस बारे में पूछे जाने पर वरुण कहते हैं, 'मुझे लगता है कि दोनों में सुलह हो जानी चाहिए। लेकिन ये उन दोनों का आपसी मामला है इसलिए मैं चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता। दोनों को लगता है कि वो सही हैं तो मैं किसी को गलत नहीं कह सकता।'

आरती सक्सेना

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story