वरुण धवन की भतीजी अंजिनी बनने चली कूल, फ्रेंड ने कॉमेंट कर खोल दी पोल

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन(Varun Dhawan) की भतीजी अंजिनी धवन(Anjini Dhawan) आजकल सोशल मीडिया(Social Media) पर सेंसेशन बन चुकी हैं। हालांकि अंजिनी (Anjini Dhawan) ने अभी ग्लैमर वर्लड से दूरी बना रखी है, लेकिन फिर भी वह अपने गॉर्जियस इंस्टाग्राम पोस्ट और फोटोशूट्स के ज़रिए चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर एक बेहद हॉट फोटो पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने पैनकेक्स की बात की है।
अंजिनी(Anjini Dhawan) ने अपने रीसेंट इंस्टाग्राम शेयरड पोस्ट में कैप्शन है, जब ब्रेकफास्ट में मैं पैनकेक्स देखती हूं...जिस पर उनकी फ्रेंड ने कॉमेंट किया है तुम कूल दिखने की ऐक्टिंग क्यों कर रही हो तुम्हारा नाश्ता गोभी का पराठा होता है। इस पर अंजिनी ने रिप्लाई बैक करते हुए 'सच है' लिखा है।
एक्टर वरुण धवन(Varun Dhawan) के चचेरे भाई की बेटी अंजिनी(Anjini Dhawan), वरुण(Varun Dhawan) की शादी के बाद से ही चर्चाओं में हैं। उनके सोशल मीडिया(Social Media) पोस्ट हेडलाइन्स में रहते हैं। पिछले दिनों अंजिनी (Anjini Dhawan) की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी। जिसमें उन्होंने डबल जींस पहन रखी थी। फॉलोअर्स उनके इस फैशन को देखकर कन्फ्यूज हो गए थे।
खबरों की मानें तो अंजिनी(Anjini Dhawan) बहुत जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। हालांकि धवन परिवार की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही अंजिनी ने भी इसे लेकर कोई बात नहीं की है। उन्हें पहले किसी टीवी शो, फिल्म या वेब सीरीज में भी नहीं देखा गया है। वैसे अंजिनी (Anjini Dhawan) के फोटोशूट्स देखकर कयास तो यही लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS