वरुण धवन ने की 'द टूमॉरो वार' की तारीफ, तो क्रिस प्रैट ने बॉलीवुड एक्टर को कहा शुक्रिया

हॉलीवुड स्टार क्रिस प्रैट (Chris Pratt) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द टूमॉरो वार' (The Tomorrow War) के ट्रेलर की तारीफ करने के लिए सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के वरुण धवन (Varun Dhawan) समेत भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया है। वरुण ने प्रैट की आगामी फिल्म 'द टूमॉरो वार' के ट्रेलर की प्रशंसा करते हुए टि्वटर पर एक पोस्ट लिखा था। इसके जवाब में प्रैट ने टि्वटर पर वरुण और अपने भारतीय फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया। वरुण ने प्रैट की आगामी फिल्म को लेकर एक दोस्ताना मजाक करते हुए ट्वीट किया, " वे एलियंस बेहद डरावने लग रहे हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि प्रैट उनमें से कम से कम एक को आर्मबार में डाल देंगे।" इसका जवाब देते हुए प्रैट ने शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा, " आपके साथ बात कर बहुत अच्छा लगा भाई। आपको और भारत में मेरे सभी दोस्तों को मेरा सलाम और प्यार।"
Great speaking with you brotha! Big shout out to you all of my friends in India! @Varun_dvn ♥️🙏🏻 https://t.co/9W2kNjB0yd
— chris pratt (@prattprattpratt) June 18, 2021
प्रैट की अपकमिंग फिल्म 'द टूमॉरो वार' दो जुलाई को एमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। फिल्म में प्रैट का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसे एलियंस के खिलाफ भविष्य के युद्ध में लड़ने के लिए तैयार किया जाता है, जहां मानवता का भाग्य अतीत का सामना करने की उसकी क्षमता पर निर्भर करता है। फिल्म की कहानी दर्शकों को साल 2051 में लेकर जाती है। यह एक साइंस-फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म है। 'द टूमॉरो वार' का निर्देशन क्रिस मैके ने किया है। फिल्म में यवोन स्ट्राहोवस्की, बेट्टी गिलपिन, सैम रिचर्डसन, एडविन हॉज और ऑस्कर पुरस्कार विजेता जे के सिमंस भी अहम भूमिका में हैं।
वहीं वरुण धवन की बात करें तो वरुण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के साथ की थी। इसके बाद उन्होंने 'मै तेरा हीरो', 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां', 'जुड़वा 2' जैसी हिट फिल्में दी है। वहीं वरुण धवन अब 'भेड़िया' (Bhediya) और 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS