कुली नंबर 1 मूवी रिव्यूः क्रिसमस पर मसाला फिल्म लेकर आए हैं वरुण धवन और सारा अली खान

कुली नंबर 1
रेटिंगः 3.5/5
डायरेक्टर: डेविड धवन
कलाकार: वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, शिखा तल्सानिया, जावेद जाफरी
जॉनर: कॉमेडी
रिलीज डेट: 25 दिसंबर, 2020
वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर सुपरहिट फिल्म रह चुकी 'कुली नं. 1' की रीमेक 25 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई। इससे पहले 1995 में मूल फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर कमाल का काम किया है। इस बार स्टार कास्ट बदल गई है। लेकिन इस मजेदार बात है ये है कि 25 साल बाद फिर से फिल्म को कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले डेविड धवन ने ही डायरेक्ट की है। इस फिल्म के आने से पहले ही गोविंदा और वरुण धवन की तुलना होने लगी थी। लेकिन अच्छी बात ये है कि दोनों ही कलाकारों के अपने तरीके हैं। इस फिल्म में वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन हैं।
कूली नंबर 1 की कहानी
फिल्म की कहानी मूल रूप से पुरानी वाली ही है, लेकिन किरदारों के साथ इस बार जगहें बदल दी गई हैं। अबकी गोवा के अमीर बिजनेसमैन रोजारियो यानी परेश रावल अपनी बेटियों की शादी अमीर लड़कों से करना चाहते हैं। पंडित जय किशन यानी जावेद जाफरी, रोजरियो की बेटी सारा (सारा अली खान) के लिए रिश्ता लाता है। लेकिन रोजारियो जय किशन का अपमान कर उसे घर से भगा देता है। अपमान का बदला लेने के लिए जय किशन सारा की शादी राजू नाम के कूली यानी वरुण धवन से करा देता है। इसके बाद की कहानी आपको अपने स्क्रीन पर देखनी होगी।
डेविड धवन ने कुछ नया करने की कोशिश की है
1995 की कुली नंबर 1 और नई कूली नंबर 1 में मुख्य अंतर किरदार और लोकेशन का है। पुरानी फिल्म के कई सीन्स गांवों में शूट हुए थे लेकिन इस फिल्म के कई सीन विदेशों में शूट हुए हैं।
वरुण धवन ने की है मेहनत
वरुण ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग को बनाए रखने की कोशिश की है। परेश रावल, राजपाल यादव और सारा अली खान ने भी अपने किरदारों को बखूबी अदा किया है। जावेद जाफरी, साहिल वैद्य और शिखा तलसानिया ने अपनी छोटी भूमिकाओं में प्रभावित किया है।
डेविड धवन ने की है एंटरटेन करने की कोशिश
डेविड धवन ने 25 साल बाद अपनी ही फिल्म का रीमेक बनाया है। लोग ऐसा मान रहे थे कि वो इस फिल्म में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने फिल्म के मूल भाव में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्हें उम्मीद है कि आज के जमाने के लोगों में भी उनकी ये फिल्म पसंद की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS