YouTube पर #TeriBhabhi सॉन्ग बना नंबर वन, सारा अली खान के प्यार में दिवाने वरुण धवन

YouTube पर #TeriBhabhi सॉन्ग बना नंबर वन, सारा अली खान के प्यार में दिवाने वरुण धवन
X
फिल्म 'कुली नंबर 1' का फर्स्ट सॉन्ग 'तेरी भाभी' रिलीज हो चुका है। रिलिजिंग के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। वहीं ट्विटर पर भी लोग #TeriBhabhi को जमकर ट्रेंड कर रहे है।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म 'कुली नंबर 1' का फर्स्ट सॉन्ग 'तेरी भाभी' रिलीज हो चुका है। रिलिजिंग के साथ ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। वहीं ट्विटर पर भी लोग #TeriBhabhi को जमकर ट्रेंड कर रहे है। गाने में वरुण धवन के साथ सारा अली खान नजर आ रही है। दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदर लग रही है। गाने को जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने गाया है। वहीं म्यूजिक जावेद-मोहसिन ने तैयार की है।

वहीं इस गाने को लिरिक्स दानिश साबरी ने लिखे है। गाने के लिरिक्स कुछ इस तरह है- 'हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है, हट जा सामने से मेरी अखियां लड़ी है।' गाना सुन आपके पैर अपने आप थिरकने लगेंगे। आपको बता दें कि 29 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सारा अली खान का क्यूट और बोल्ड अंदाज देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डायरेक्ट डेविड धवन ने किया है।

आपको बता दें कि डायरेक्टर डेविड धवन की ये 45वीं फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव समेत कई शानदार कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म में परेश रावल सारा अली खान के पिता का किरदार निभा रहे है। वहीं वरुण धवन भी अपने अब तक के करियर का सबसे हटकर रोल अदा कर रहे है। फिल्म में वो एक कुली है। लेकिन सारा अली खान से शादी करने के लिए वो अमीर बनने का नाटक करते है और परेश रावल को पटाते हुए नजर आते है।

Tags

Next Story