बालासुब्रमण्यम के वो सदाबहार गाने, जो आज भी लोग मजे से गुनगुनाते हैं

बालासुब्रमण्यम के वो सदाबहार गाने, जो आज भी लोग मजे से गुनगुनाते हैं
X
बॉलीवुड सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। उनके निधन के खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस बालासुब्रमण्यम के गानों को सुन उनको याद कर रही है।

मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया। बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी उनके बेटे चरण ने दी। बेटे चरण ने बताया कि उनके पिता का निधन आज दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर हुआ। बालासुब्रमण्यम ने अपने मेहनत के दम पर खूब नाम कमाया। हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत तकरीबन 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी। उन्होंने बॉलीवुड गानों के जरिए भी अपना जादू बिखेरा। चलिए, आपको सुनाते है, उनके सुपरहिट सॉन्ग

गाना- 'जूते दे दो, पैसों ले लो'

गाना- 'आया मौसम दोस्ती का'

गाना- 'तुमसे मिलने की तमन्ना है'

गाना- 'साथिया तूने क्या किया'

गाना- 'रोजा जानेमन'


Tags

Next Story