VHP ने की 'सड़क 2' को बैन करने की मांग, कहा- 'फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं'

आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'सड़क 2' का एक तरफ ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो दूसरी तरफ फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। सोशल मीडिया के जरिए लोग फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) को बैन करने की मांग कर रहे है। अब इन लोगों को विश्व हिंदू परिषद और दूसरे हिंदू संगठनों का भी साथ मिल गया है। वीएचपी और अन्य हिंदू संगठनों ने फिल्म को लेकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। जिसके चलते फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है।
वीएचपी (Vishva Hindu Parishad) ने दावा किया है कि फिल्म हिंदू विरोधी है और इससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। जिसके चलते वीएचपी अब केंद्र सरकार से फिल्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही है। वीएचपी के प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया और लिखा- 'महेश भट्ट के निर्देशन बनी फिल्म सड़क सड़क में एक बार फिर हिन्दू आस्था को अपमानित किया गया है जिसे हॉटस्टार में दिखाया जाएगा, फिल्म केवल नेपोटिज्म के प्रोडक्ट्स भरे पड़े हैं, जिन्हें महेश भट्ट आगे बढ़ा रहे हैं। केन्द्र सरकार इस पर कार्यवाही करे।'
वीएचपी प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने दूसरा ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'सुनील दत्त के बेटे हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt), महेश भट्ट की बेटियां हैं पूजा और आलिया (Alia Bhatt), सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई हैं आदित्य (Aditya Roy Kapoor), इन सबकी फिल्म है 'सड़क 2', जो आज रिलीज हुई है, अब महेश भट्ट को बताना होगा कि तुम्हारा और तुम्हारी फिल्म का हश्र खान ब्रदर्स जैसा ही होगा। यही है नेपोटिज्म।' आपको बता दें कि 'सड़क 2' 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्ट महेश भट्ट ने किया है। महेश भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर वापसी की हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS