CAA Protest: जामिया छात्रों के समर्थन में उतरे ये बॉलीवुड सितारें, मोदी-शाह से पूछा 'आखिर लोकतंत्र किसके सहारे ?'

CAA Protest: जामिया छात्रों के समर्थन में उतरे ये बॉलीवुड सितारें, मोदी-शाह से पूछा आखिर लोकतंत्र किसके सहारे ?
X
CAA Protest: आयुष्मान खुराना से लेकर परिणीति चोपड़ा तक बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर जामिया छात्रों का समर्थन किया औ दिल्ली पुुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाएं।

नागरिक संशोधन बिल पर हो रहे हंगामे की आग अब देश के कई हिस्सों में पहुंच गई है। खासकर इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में दिखाई दे रहा है। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का मामला भी अब बढ़ता जा रहा है। दरअसल, 15 दिसंबर को नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। छात्रों ने पुलिस पर यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर बर्बरता से मारने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में तमाम नेताओं समेत अब बॉलीवुड सितारें भी अपनी राय बेबाकी से रख रहे है। आईये आपको बताते है इस मुद्दे पर सितारों ने क्या कहा-

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

जामिया छात्रों को पीटने के आरोपों को लेकर परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा। परिणीति चोपड़ा ने कहा कि 'अगर नागरिकों का अपने विचार रखने पर हर बार ऐसा होता रहे तो CAA को भूल जाइए... हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए.. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है.. '

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

राजकुमार ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा करते हुए ट्वीट में लिखा- 'छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं... लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है... इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं... किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है'

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)

अनुराग कश्यप भी जामिया छात्रों के समर्थन में सामने आए। अनुराग कश्यप ने कहा कि 'वो अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते... ये सरकार फासीवादी है... मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि, वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं, खामोश बैठे हुए हैं..'

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)

हुमा कुरैशी ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने पुलिस पर तंज कसके हुए लिखा- 'आप कुल्हाड़ी लेकर इन छात्रों को काटना क्यों नहीं शुरू करते हैं? आपका जमीर बचा है या मर चुका है?' वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'ये असत्य है... हम धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र हैं.. छात्रों के साथ व्यवहार में पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है, वो भयानक है.. नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है... पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या अब ये भी विकल्प नहीं बचा है?'

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

विक्की कौशल ने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट में लिखा- 'जो हो रहा है, वो सही नहीं है... जिस तरह से ये हो रहा है, वो सही नहीं है... लोगों के पास अधिकार है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रख सकें.. ये हिंसा काफी दुखद है और साथ ही इसकी वजह से हमें अपने साथियों की चिंता हो रही है... किसी भी परिस्थिति में, लोकतंत्र से हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए'

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

आयुष्मान खुराना ने ट्वीट में लिखा- 'जिन हालात से छात्र गुजरे हैं मुझे उस पर गहरा दुख है.. मैं इस बात की कड़ी निंदा करता हूं... हम सभी को अपनी अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता का विरोध और प्रदर्शन करने का अधिकार है... हालांकि प्रदर्शन को उग्र नहीं होना चाहिए था, ना ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए था.. प्रिय देशवासियों ये गांधी जी की धरती है.. अभिव्यक्ति का रास्ता अहिंसा ही होना चाहिए.. लोकतंत्र में विश्वास रखें'

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai)

मनोज बाजपेयी ने भी इस घटना को लेकर लिखा- 'ऐसा वक्त हो सकता है जब हम अन्याय को रोकने के लिए शक्तिहीन होते हैं, लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं होना चाहिए जब हम विरोध करने में विफल हों... विरोध करने के लिए छात्रों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ हूं! मैं छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं..'

अजय देवगन (Ajay Devgn)

अजय देवगन ने कहा- 'मैं इस मामले में सहमत या असहमत होने वाली कोई बात नहीं कहूंगा... मेरा बस ये कहना है कि ये लोकतंत्र है, जो लोग मानते हैं उनकी अपनी राय है और जो नहीं मानते ये उनका भी अपना विचार है, मेरा बस यही कहना है कि विचार रखना चाहिए, इस पर बहस भी होनी चाहिए, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए.. इस मुद्दे को बातचीत कर के सुलझा लेना चाहिए'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story