CAA Protest: जामिया छात्रों के समर्थन में उतरे ये बॉलीवुड सितारें, मोदी-शाह से पूछा 'आखिर लोकतंत्र किसके सहारे ?'

नागरिक संशोधन बिल पर हो रहे हंगामे की आग अब देश के कई हिस्सों में पहुंच गई है। खासकर इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में दिखाई दे रहा है। वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों का मामला भी अब बढ़ता जा रहा है। दरअसल, 15 दिसंबर को नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। छात्रों ने पुलिस पर यूनिवर्सिटी के अंदर घुसकर बर्बरता से मारने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में तमाम नेताओं समेत अब बॉलीवुड सितारें भी अपनी राय बेबाकी से रख रहे है। आईये आपको बताते है इस मुद्दे पर सितारों ने क्या कहा-
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)
We should pass a bill to take recovery money for destruction of public property from those celebs who support burning of railway stations, burning of buses & pelting of stones😡#ISupportCAA #ShameonBollywood #ISupportDelhiPolice pic.twitter.com/UZ6vtWOx7Q
— Shivendra Tiwari, Journalist (@ShivendraDU98) December 17, 2019
जामिया छात्रों को पीटने के आरोपों को लेकर परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली पुलिस पर तंज कसा। परिणीति चोपड़ा ने कहा कि 'अगर नागरिकों का अपने विचार रखने पर हर बार ऐसा होता रहे तो CAA को भूल जाइए... हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए.. अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है.. '
राजकुमार राव (Rajkummar Rao)
I strongly condemn the violence that the police have shown in dealing with the students. In a democracy the citizens have the right to peacefully protest.I also condemn any kind of act of destruction of the public properties. Violence is not the solution for anything!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 16, 2019
राजकुमार ने भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस के हिंसक रवैये की निंदा करते हुए ट्वीट में लिखा- 'छात्रों के मामले में पुलिस ने जिस तरह की हिंसा का सहारा लिया, मैं उसकी निंदा करता हूं... लोकतंत्र में नागरिकों शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है... इसके साथ ही मैं किसी भी तरह की सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने की भी निंदा करता हूं... किसी भी समस्या का समाधान हिंसा नहीं है'
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)
This has gone too far.. can't stay silent any longer . This government is clearly fascist .. and it makes me angry to see voices that can actually make a difference stay quiet ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 16, 2019
अनुराग कश्यप भी जामिया छात्रों के समर्थन में सामने आए। अनुराग कश्यप ने कहा कि 'वो अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रह सकते... ये सरकार फासीवादी है... मुझे बहुत गुस्सा आता है इस बात पर कि, वो लोग जो बदलाव ला सकते हैं, खामोश बैठे हुए हैं..'
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)
This is unreal. We are a secular democracy. This violence that the police have shown in dealing with the students is terrible. Citizens have the right to peacefully protest. @narendramodi @AmitShah Or that is not an option anymore ??
— Huma Qureshi (@humasqureshi) December 16, 2019
हुमा कुरैशी ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने पुलिस पर तंज कसके हुए लिखा- 'आप कुल्हाड़ी लेकर इन छात्रों को काटना क्यों नहीं शुरू करते हैं? आपका जमीर बचा है या मर चुका है?' वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'ये असत्य है... हम धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र हैं.. छात्रों के साथ व्यवहार में पुलिस ने जो हिंसा दिखाई है, वो भयानक है.. नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है... पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह क्या अब ये भी विकल्प नहीं बचा है?'
विक्की कौशल (Vicky Kaushal)
What is happening is not okay. The way it's happening is not okay. People have every right to peacefully voice their opinion. This violence and disruption is both saddening and concerning as a fellow citizen. In no circumstance, must our faith in democracy be shaken. 🇮🇳
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) December 16, 2019
विक्की कौशल ने पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा और ट्वीट में लिखा- 'जो हो रहा है, वो सही नहीं है... जिस तरह से ये हो रहा है, वो सही नहीं है... लोगों के पास अधिकार है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपने विचार रख सकें.. ये हिंसा काफी दुखद है और साथ ही इसकी वजह से हमें अपने साथियों की चिंता हो रही है... किसी भी परिस्थिति में, लोकतंत्र से हमारा विश्वास नहीं हिलना चाहिए'
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)
Hello @ayushmannk why you deleted this tweet👇
— Vikas Thakur (@Raghuvanshi_VKS) December 17, 2019
Galti se sach sach bol diye kya?#ShameonBollywood pic.twitter.com/IXq9rlSsgf
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट में लिखा- 'जिन हालात से छात्र गुजरे हैं मुझे उस पर गहरा दुख है.. मैं इस बात की कड़ी निंदा करता हूं... हम सभी को अपनी अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता का विरोध और प्रदर्शन करने का अधिकार है... हालांकि प्रदर्शन को उग्र नहीं होना चाहिए था, ना ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए था.. प्रिय देशवासियों ये गांधी जी की धरती है.. अभिव्यक्ति का रास्ता अहिंसा ही होना चाहिए.. लोकतंत्र में विश्वास रखें'
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai)
There may be times when we are powerless to prevent injustice, but there must never be a time when we fail to protest.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 16, 2019
With the students and their democratic rights to protest ! I condemn violence against protesting students!!!!!
मनोज बाजपेयी ने भी इस घटना को लेकर लिखा- 'ऐसा वक्त हो सकता है जब हम अन्याय को रोकने के लिए शक्तिहीन होते हैं, लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं होना चाहिए जब हम विरोध करने में विफल हों... विरोध करने के लिए छात्रों और उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ हूं! मैं छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं..'
अजय देवगन (Ajay Devgn)
Best Answer @ajaydevgn 😇#AjayDevgn pic.twitter.com/3GptWFwvz7
— Rahul Jain 🇮🇳 (@tileshouse1) December 17, 2019
अजय देवगन ने कहा- 'मैं इस मामले में सहमत या असहमत होने वाली कोई बात नहीं कहूंगा... मेरा बस ये कहना है कि ये लोकतंत्र है, जो लोग मानते हैं उनकी अपनी राय है और जो नहीं मानते ये उनका भी अपना विचार है, मेरा बस यही कहना है कि विचार रखना चाहिए, इस पर बहस भी होनी चाहिए, लेकिन हिंसा नहीं होनी चाहिए.. इस मुद्दे को बातचीत कर के सुलझा लेना चाहिए'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS