कोरोना काल में लग रहा सेल्फी से भी डर, विक्की कौशल के इस अंदाज से फैंस भी खुश

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है। कोरोना वायरस के चलते उनकी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग अधूरी पड़ी है। विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्की कौशल कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतते नजर आ रहे है। वो मास्क लगाना नहीं भूलते। इस मास्क के चलते फैंस को उनके साथ सेल्फी लेने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में फैंस ने उनसे मास्क हटाने के लिए बोला।
इसका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वी़डियो में विक्की कौशल की इस फीमेल फैन उनसे मास्क हटान के लिए कहती नजर आ रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विक्की कौशल कार में बैठे हुए है। विक्की ने मास्क पहना हुआ। विक्की को देख उनके फैंस सेल्फी लेने पास आते है। इस दौरान एक फीमेल फैन सेल्फी लेने के लिए उनसे मास्क हटाने के लिए कहती है, लेकिन विक्की ऐसा नहीं करते। फैन के विनती करने पर विक्की थोड़ा सा मास्क नीचे कर लेते है।
View this post on InstagramWell convinced and that cute selfie of #VickyKaushal 😜
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
बात करें अगर विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की तो, विक्की कौशल जल्द ही एक बायोपिक में नजर आने वाले है। ये बायोपिक फ्रीडम फाइटर 'सरदार उधम सिंह' के जीवन पर बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे है। ये फिल्म साल 2021 के जनवरी में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाले है। इस फिल्म में अनिल कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर जैसे शानदार सितारें भी नजर आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS