सुशांत की मौत पर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में कंगना रनौत को दिया जवाब

सुशांत की मौत पर विद्या बालन ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में कंगना रनौत को दिया जवाब
X
सुशांत की मौत पर विद्या बालन ने चुप्पी तोड़ी और एक इंटरव्यू में मामले को लेकर अपना बयान दिया। इस दौरान विद्या बालन ने इशारों-इशारों में कंगना रनौत को करारा जवाब देने की भी कोशिश की।

सुशांत सिंह राजपूत को आज भी लोग काफी याद कर रहे है। उनकी मौत को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। उनकी मौत को लेकर सभी अपनी-अपनी राय पेश कर रहे है। किसी का मानना है कि वो बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण डिप्रेशन में थे, जिसकी वजह से उन्होंने सुसाइड किया। वहीं कुछ लोगों ने निजी रिश्तों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का बयान सामने आया है। उन्होंने सुशांत की मौत पर अब जाकर चुप्पी तोड़ी है।

विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं है। इसलिए उनका सम्मान करने का एक ही तरीका है कि हम चुप रहें। विद्या बालन ने कहा 'अभी इस मामले की जांच जारी है, ऐसे में हमारा अटकलें लगाना गलत है। खासकर तब जब वह अपनी बात रखने के लिए यहां नहीं है। उन्होंने एक रास्ता चुना, वह बहुत दुखद है।' विद्या बालन के इस जवाब को यूजर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के आरोप-प्रत्यारोप से जोड़कर देख रहे है।

वहीं सुशांत सिंह मामले पर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो सुशांत के परिवार वालों से माफी मांग रही हैं। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मैंने आत्ममंथन किया और मुझे एहसास हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जितनी बार उनका नाम हम लोगों की बहस में सुना है, उस लिहाज से हमें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए, ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए और विनम्र होना चाहिए'

Tags

Next Story