शादीशुदा जिंदगी के लिए विद्या बालन ने दिए 'हैप्पी टिप्स', शेयर किया मैरिड लाइफ का एक्सपीरियंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी फिल्मों के अलावा प्राइवेट लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती है। एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने मैरिड लाइफ को लेकर जरुरी टिप्स दिए। आपको बता दें कि विद्या बालन की शादी 14 अक्टूबर 2012 को मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई थी। विद्या बालन ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि अपने पार्टनर को हमेशा बराबरी का समझना चाहिए, उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए।
विद्या बालन ने कहा है कि जब आप अपने पार्टनर को हल्के में लेना शुरू कर देते हो, तो शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें आनी शुरु हो जाती है। आप एक ऐसे व्यक्ति के साथ रह रहे है जिसके साथ आप बड़े नहीं हुए है। आपके लिए इतना आसान है कि आप उन्हें हल्के में ले। ऐसा होना आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हैष। इससे शादी की चिंगारी खत्म हो जाती है। अपनी शादी के 8 सालों में मैंने जो कुछ भी देखा है, वो यह है कि आपको सामने वाले को बराबरी का दर्जा देना ही चाहिए।
विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती है। साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता का रोल निभाया था। इस रोल को करने के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा था। इस फिल्म के बाद विद्या बालन का वजन ही सोशल मीडिया पर एक मुद्दा बनकर रह गया। इसको लेकर विद्या बालन ने कहा कि एक समय ऐसा था जब मैं अपने शरीर से नफरत करने लगी थीं, क्योंकि मैं अपने बॉडी को स्वीकार नहीं कर पा रही थी। लेकिन धीरे-धीरे मैं इस समस्या से उभरीं और अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS