Shakuntla Devi Trailer: फिल्म में 'मैथ्स' से इश्क फरमाती नजर आएंगी विद्या बालन, किरदार से हो जाएगा प्यार

Shakuntla Devi Trailer: फिल्म में मैथ्स से इश्क फरमाती नजर आएंगी विद्या बालन, किरदार से हो जाएगा प्यार
X
विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विद्या कई अंदाज देखने को मिले। ये फिल्म 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी।

विद्या बालन की अपकमिंग मूवी 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी दमदार है। ट्रेलर के शुरूआत, सेंटर और आखिर तक सिर्फ विद्या बालन को ही दिखाया गया है। ट्रेलर में विद्या बालन को देख आपको उनके किरदार से प्यार हो जाएगा। ट्रेलर में शकुंतला देवी का छोटी बच्ची से लेकर एक मां तक के सफर की झलक देखने को मिलेगी। साथ ही देखने को मिलेगा कि कैसे शकुंतला देवी ने ह्यूमन कंप्यूटर का खिताब अपने नाम किया था।

ट्रेलर की शुरुआत विद्या बालन (Vidya Balan) के एक डायलॉग से होती है। मजेदार म्यूजिक के साथ 'मैथ्स में रुल्स नहीं है सिर्फ, जादू हैं।' शकुंतला देवी के किरदार में विद्या बालन काफी इंप्रेसिव नजर आ रही हैं। उन्होंने जिस अंदाज में खुद को इस रोल में ढाला है वो आपका दिल चुरा ही ले जाएगा और फिल्म देखने की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा देगा। फिल्म में आपको शकुंतला देवी के निजी जीवन के कुछ पहलू भी देखने को मिलेंगे।

शकुंतला देवी का मैथ्स को ही अपना पैंशन मानती थी। वो अपने इस पैंशन के लिए काफी सीरियस थी, कि इसके लिए उन्हें अपनी बेटी से दूर होना पड़ा। फिल्म में सान्या मल्होत्रा विद्या बालन की बेटी के रोल अदा कर रही है। ट्रेलर में मां-बेटी के बीच अनबन देखी जा सकती है। ट्रेलर के बीच में विद्या बालन एक डायलॉग बोलती है 'जब एमेजिंग हो सकती हूं, तो नॉर्मल क्यों बनूं' आपको बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन अनु मेनन ने किया है। 'शकुंतला देवी' 31 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

Tags

Next Story