आपस में टकराएंगी अनन्या पांडे और कंगना रनौत !, अपकमिंग फिल्मों के दमदार पोस्टर्स जारी

आपस में टकराएंगी अनन्या पांडे और कंगना रनौत !, अपकमिंग फिल्मों के दमदार पोस्टर्स जारी
X
एक तरफ जहां अनन्या पांडे फिल्म 'लीगर' लेकर आ रही है, तो वहीं कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' के जरिए अपना धाकड़पन दिखाएंगी। दोनों ही फिल्में एक्शन थ्रिलर मूवी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों का पोस्टर रिलीज हो चुका है। एक तरफ जहां अनन्या पांडे फिल्म 'लीगर' लेकर आ रही है, तो वहीं कंगना रनौत फिल्म 'धाकड़' के जरिए अपना धाकड़पन दिखाएंगी। दोनों ही फिल्में एक्शन थ्रिलर मूवी है। अनन्या पांडे की फिल्म 'लीगर' में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हीरो होंगे, तो वहीं कंगना अपनी फिल्म की खुद हीरो है। देखने वाली बात ये होगी कि लोग किस हसीना की फिल्म को ज्यादा प्यार देंगे ?

आपको बता दें कि फिल्म 'लीगर' के जरिए विजय देवरकोंडा पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। करन जौहर की इस हिंदी फिल्म से विजय डेब्यू कर रहे है। फिल्म LIGER का नाम दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है। LION और TIGER... इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है। पोस्टर में विजय के पीछे शेर और चीते के आधे-आधे चेहरे नजर आ रहे है। वहीं विजय पंच करते दिखाई दे रहे है।



अब बात करते है कि कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' की। इस फिल्म में कंगना रनौत एक अलग अवतार में नजर आएंगी। पोस्टर में कंगना रनौत के हाथ में तलवार नजर आ रही है और आस-पास हर तरफ खून दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत फिल्म में जासूस का किरदार निभा रही है। हाल ही में फिल्म का टीजर भी रिलीज हुआ था। जिसमें कंगना हाथ में एक हेवी मशीनगन लेकर आगे बढ़ती हुई दिखाई दी और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए लोगों की धड़कनें रोक दी।

Tags

Next Story