करीना कपूर के बाद अब अनुष्का शर्मा का फोटो हुआ वायरल, लाडली 'वामिका' संग खेलती आई नजर

करीना कपूर खान ने अपने दूसरे बेटे संग फोटो शेयर करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकानाएं दी। करीना कपूर की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब अनुष्का शर्मा की भी फोटो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है। फोटो में अनुष्का शर्मा भी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है। ये फोटो उनके पति और इंडियन टीम के कैप्टन विराट कोहली अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। पत्नी अनुष्का और बेटी वमिका की फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा।
विराट कोहली द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में अनुष्का वमिका को गोदी में लेकर खेलती हुई नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा- 'बच्चे को जन्म देते देखना आसान बात नहीं है... ये किसी के लिए अविश्वसनीय और आश्चर्यजनक अनुभव हो सकता है... जब आप इसे देखते हैं तो आप महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता को समझते है और आप ये समझ पाते है कि भगवान ने उनके अंदर जीवन क्यों बनाया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वे हम लोगों की तुलना में ज्यादा मजबूत है।'
विराट कोहली ने आगे लिखा- 'मेरी ज़िंदगी की सबसे स्ट्रांग और सॉफ्ट दिल वाली महिला को विमेंस डे की शुभकामनाएं... साथ ही उसे भी बधाई जो अपनी मां की तरह ही बनने वाली है और दुनिया की सभी अद्भुत महिलाओं को भी एक महिला दिवस मुबारक हो।' आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। ये गुड न्यूज विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। जन्म के 21 दिन बाद अनुष्का ने बेटी की पहली झलक इंटरनेट पर शेयर की और नाम का खुलासा किया। विराट-अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम 'वामिका' रखा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS