अनुष्का शर्मा की डिलीवरी के दौरान विराट कोहली मोबाइल पर देख रहे थे क्रिकेट, बेफ्रिक था Mood

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने के बाद अपना गोल्डन टाइम अपनी बेटी के साथ गुजार रही है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पति विराट कोहली भी पापा बन अपनी खुशी जाहिर कर रहे है। हाल ही में विरुष्का ने अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ये फोटो अभी भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो में दोनों अपनी बेटी को दुलार करते नजर आ रहे है। आपको बता दें कि 11 जनवरी 2021 को अनुष्का शर्मा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था।
बेटी के जन्म के बाद अनुष्का और विराट ने मीडिया से प्राइवेसी रखने की अपील की थी। उन्होंने मीडिया कर्मियों से विनती की, कि वो उनकी बेटी की फोटो क्लिक न करें। अनुष्का और विराट ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। 'वामिका' का मतलब होता है 'देवी दुर्गा', देवी दुर्गा को 'वामिका' भी कहा जाता है। बेटी और परिवार को टाइम देने के साथ-साथ विराट कोहली अपने पैशन यानी क्रिकेट को भी वक्त दे रहे है। विराट कोहली को क्रिकेट से कितना प्यार है,
इस बात का अंदाजा आप उनकी खेल प्रदर्शन से तो लगा ही सकते है। साथ ही, इस बात से भी अंदाजा लगा सकते है, कि जब अनुष्का की डिलीवरी हो रही थी, तब विराट कोहली मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे। इसका खुलासा खुद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फेस में किया। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उन्होंने बेटी के जन्म को लेकर वाकया बताया।
विराट कोहली ने कहा- 'डॉक्टरों के पास हमें जाना था, उससे ठीक पहले मैं आखिरी टेस्ट में पार्टनरशिप कर रहे शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग अपने फोन पर देख रहा था। हम टीम से इसी तरह जुड़े रहते हैं। टीम के खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव इसी तरह का होता है। मुझे खुशी है कि टीम ने सीरीज में वापसी की। यह मायने नहीं रखता कि मैं टीम में था या नहीं था। मैं सभी मैच देख रहा था। मुझे टीम पर गर्व है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS