पूर्व CJI पर विवादित ट्वीट करना पड़ा विशाल ददलानी को मंहगा, 'इंडियन आइडल' से होंगे बाहर

पूर्व CJI पर विवादित ट्वीट करना पड़ा विशाल ददलानी को मंहगा, इंडियन आइडल से होंगे बाहर
X
सिंगर विशाल ददलानी के खिलाफ ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर '#SackDadlaniFromIndianIdol' के जरिए लोग विशाल ददलानी पर निशाना साध रहे है। साथ ही लोगों की बढ़ती मांग के चलते अब इंडियन आइडल उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

सोनी टीवी का सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के जज और सिंगर विशाल ददलानी इन दिनों विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे है। दरअस, विशाल ददलानी ने पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर अपमान जनक ट्वीट किया था, जिसके चलते यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूजर्स '#SackDadlaniFromIndianIdol' का इस्तेमाल कर विशाल ददलानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सोशल मीडिया पर ये हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है।

दरअसल, विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने सीजेआई गोगोई के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में विशाल ददलानी ने लिखा- 'अलविदा, पूर्व सीजेआई गोगोई... उम्मीद है कि आप इस प्रतिष्ठित कार्यालय में जो शर्मनाक और डरपोक धरोहर छोड़कर गए हैं...उसे पचा सकेंगे'.. इसके अलावा, विशाल ददलानी ने कॉन्टेंट भी शेयर किया, जिसमें एनआरसी केस जैसे मुद्दों पर सीजेआई की आलोचना की गई थी।

आनंद नाम के एक यूजर्स ने सोनी टीवी से विशाल ददलानी को 'इंडियन आइडल' के शो से बाहर करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा- 'जिस तरह 'द कपिल शर्मा शो' से सिद्धू को बाहर निकाला था, उसी तरह विशाल ददलानी को भी शो से बाहर निकाल देना चाहिए... '

वहीं दूसरी ओर दीपक मकवाना नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया- 'प्रिय विशाल, पीएम मोदी के लिए भरी नफरत ने आपकी आंखों पर पट्टी बांध दी है.. नतीजा ये है कि आप हिंदू और हिंदू हेटर में फर्क भी नहीं देख पा रहे है... आप राम मंदिर के फैसले को.... सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं, तुम्हे शर्म आनी चाहिए'


इसके अलावा, एमएल बगरी ने ट्वीटर पर लिखा- 'देखिए इस विशाल ददलानी ने पूर्व CJI गोगोई के बारे में क्या लिखा है .. क्या हमें इंडियन आइडल के जज के रूप में ऐसे बदमाश की जरूरत है? नहीं, तो हमें ये शो को देखना बंद कर देना चाहिए '

ट्वीटर रितु शाह ने ट्वीट पर विशाल ददलानी का विरोध जताते हुए कहा कि 'हम इस मूर्ख व्यक्ति को स्क्रीन पर नहीं देखना चाहते हैं... शो में आए सिंगर कंटेस्टेंट इनके मुकाबले कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं'.. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो चुके है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए, जिसमें अयोध्या विवाद, एनआरसी, राफेल जैसे अहम मामले शामिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story