पूर्व CJI पर विवादित ट्वीट करना पड़ा विशाल ददलानी को मंहगा, 'इंडियन आइडल' से होंगे बाहर

सोनी टीवी का सिगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के जज और सिंगर विशाल ददलानी इन दिनों विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे है। दरअस, विशाल ददलानी ने पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई को लेकर अपमान जनक ट्वीट किया था, जिसके चलते यूजर्स ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूजर्स '#SackDadlaniFromIndianIdol' का इस्तेमाल कर विशाल ददलानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सोशल मीडिया पर ये हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहा है।
Goodbye, ex-CJI Gogoi, and I hope you can stomach the disgraceful and cowardly legacy you have left this august Office.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 18, 2019
This article by @gautambhatia88 sums it up.https://t.co/02kSxLix16
दरअसल, विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने सीजेआई गोगोई के रिटायरमेंट को लेकर ट्वीट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में विशाल ददलानी ने लिखा- 'अलविदा, पूर्व सीजेआई गोगोई... उम्मीद है कि आप इस प्रतिष्ठित कार्यालय में जो शर्मनाक और डरपोक धरोहर छोड़कर गए हैं...उसे पचा सकेंगे'.. इसके अलावा, विशाल ददलानी ने कॉन्टेंट भी शेयर किया, जिसमें एनआरसी केस जैसे मुद्दों पर सीजेआई की आलोचना की गई थी।
#SackDadlaniFromIndianIdol Tweeples, pl don't trend this! Instead Uninstall @SonyLIV and force them to sack this bigoted guttersnipe @VishalDadlani from the show. The same way, Sidhu was ousted, this PIG will also ousted from Indian Idol and his career dusted.
— Anand (@anand6862) November 21, 2019
आनंद नाम के एक यूजर्स ने सोनी टीवी से विशाल ददलानी को 'इंडियन आइडल' के शो से बाहर करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा- 'जिस तरह 'द कपिल शर्मा शो' से सिद्धू को बाहर निकाला था, उसी तरह विशाल ददलानी को भी शो से बाहर निकाल देना चाहिए... '
Dear Vishal, your hate for beloved PM Modi has blindfolded you and resultantly you have become anti Hindu, Hindu Hater so much so that you are unjustifying the supreme Court judgement of Ram mandir decision. Shame on you. #SackDadlaniFromIndianIdol
— Deepesh makwana (@devmak30) November 21, 2019
वहीं दूसरी ओर दीपक मकवाना नाम के ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया- 'प्रिय विशाल, पीएम मोदी के लिए भरी नफरत ने आपकी आंखों पर पट्टी बांध दी है.. नतीजा ये है कि आप हिंदू और हिंदू हेटर में फर्क भी नहीं देख पा रहे है... आप राम मंदिर के फैसले को.... सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं, तुम्हे शर्म आनी चाहिए'
Look what this #VishalDadlani has written about former CJI Gogoi .. Do we need such rascal as judge of #IndianIdol11 ? #SackDadlaniFromIndianIdol otherwise we stop watching this episode !! pic.twitter.com/JyjOTF1hVy
— ML Bagri (@Makhanlal2_) November 21, 2019
इसके अलावा, एमएल बगरी ने ट्वीटर पर लिखा- 'देखिए इस विशाल ददलानी ने पूर्व CJI गोगोई के बारे में क्या लिखा है .. क्या हमें इंडियन आइडल के जज के रूप में ऐसे बदमाश की जरूरत है? नहीं, तो हमें ये शो को देखना बंद कर देना चाहिए '
This guy calls himself an atheist but speaks like a loud-mouthed bigot. He has gotten away too often for ridiculing others, which he shouldn't have.
— ritu shah (@ritz444) November 21, 2019
We do not want to see this sic man on screen judging singers way more talented than him #SackDadlaniFromIndianIdol
ट्वीटर रितु शाह ने ट्वीट पर विशाल ददलानी का विरोध जताते हुए कहा कि 'हम इस मूर्ख व्यक्ति को स्क्रीन पर नहीं देखना चाहते हैं... शो में आए सिंगर कंटेस्टेंट इनके मुकाबले कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं'.. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो चुके है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए, जिसमें अयोध्या विवाद, एनआरसी, राफेल जैसे अहम मामले शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS