अर्नब की रिहाई की मांग कर रही हाल ही में मां बनीं एक्ट्रेस अमृता राव, फैंस से की सपोर्ट करने की अपील

रिपब्लिक टीवी के एंडिर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी 2018 के एक मामले में सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप को लेकर जेल में बंद हैं। अर्णब की रिहाई की मांग को लेकर कई सेलेब्स सामने आ रहे है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने भी अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्नब की रिहाई की मांग की है। अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा- 'अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करें' इसके आगे तीन हैशटैग 'इंडिया विद अर्नब गोस्वामी, अर्नब लाइफ अंडर थ्रेट, वी वांट अर्नब बैक'
इससे पहले बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने अर्नब का समर्थन करते हुए उन्हें जेल में रखने पर ऐतराज जाहिर किया है। सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट में लिखा- 'वे सारे लोग जो अपने होठों से चटखारे लेते हुए अर्नब गोस्वामी को जमानत ना मिलने और उन्हें ऐसी जेल में रखने का समर्थन कर रहे है, जहां आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड के गुंडे बंद है, तो आप भी तानाशाह से कम नहीं है। आप राजनीतिक बदले को हवा दे रहे है। ये बीमार मानसिकता है। दो गलत बातों को मिलाकर एक सही नहीं किया जा सकता। सोना का ये ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट का समर्थन में कुछ लोग आए है, तो कुछ ट्वीट का विरोध जता रहे है।
#IndiaWithArnabGoswami #ArnabLifeUnderThreat #WeWantArnabBack https://t.co/TajvWMDToA
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) November 9, 2020
आपको बता दें कि अर्णब मुंबई के बाहर तलोजा जेल में बंद है। पहले अलीबाग पुलिस ने अर्णब को स्क्लू में बनी एक कोविड-19 फेसिलिटी में रखा था। ये कैदियों को क्वारंटाइन करने के लिए बनाई गयी थी, लेकिन वहां मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के आरोप के बाद अर्नब को तलोजा जेल भेज दिया गया। अब बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब हाई कोर्ट के इस फैसले को अर्णब ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS