West Bengal Election 2021: हेमा मालिनी संग जान कुमार सानू ने BJP के लिए लॉन्च किए 'चुनावी गाने'

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है। बीजेपी ने भी ममता की गढ़ में सेंध लगाने की तैयारियां तेज कर दी है। इस कड़ी में बीजेपी ने चुनावी गाने लॉन्च किए है। बीजेपी ने मुंबई के एक पांच सितारा होटल में चार गाने लॉन्च किए है। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी, उस्ताद राशिद खान, एक्ट्रेस इला अरुण, मशहूर सिंगर शान, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट जान कुमार सानू भी मौजूद रहे है।
आपको बता दें कि 'भगवा झंडा लहराए' एलबम के तहत इन गानों को लॉन्च किया जा रहा है। इन गानों में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों, अच्छे दिनों का सपना दिखाने, देश के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने और देश के दुश्मनों को सबक सिखाने जैसी बातों को शामिल किया गया है। इन गानों को हिंदी और बांग्ला भाषा में लॉन्च किया गया है। गानों के लिरिक्स शौविक दासगुप्ता ने तैयार किए है, तो वहीं म्यूजिक देने का काम पुलक सरकार ने किया है।
For the First time , 1000 Companies of Central Paramilitary Forces lilely to be deployed for #WestBengalElection2021 .
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) January 24, 2021
(Subject to EC call)
(TOI)
गानों को लॉन्च करते हुए हेमा मालिनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- 'मुझे उम्मीद है कि इस बार पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।' हेमा मालिनी ने आगे कहा - 'पश्चिम बंगाल के लोगों को भी बीजेपी सरकार बनने को लेकर काफी उत्सुकता है और सभी को इस बात का इंतजार है कि वहां इस बार बीजेपी की सरकार ही बने। सत्ता में आते ही बीजेपी बंगाल के लोगों की हालत में सुधार लाने का काम करेगी ताकि वो बेहतर जीवन जी पाएंगे।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS