निरहुआ ने आम्रपाली के सवाल का कुछ ऐसा दिया जवाब, हंस-हंसकर लोटपोट हो गए फैंस, देखें वायरल वीडियो

निरहुआ ने आम्रपाली के सवाल का कुछ ऐसा दिया जवाब, हंस-हंसकर लोटपोट हो गए फैंस, देखें वायरल वीडियो
X
आम्रपाली दुबे(Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव(Dinesh Lal Yadav) यानी निरहुआ(Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों के बीच सुपरहिट हैं। हाल ही में आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से निरहुआ के साथ नई मजाकिया वीडियो शेयर को किया है।

आम्रपाली दुबे(Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव(Dinesh Lal Yadav) यानी निरहुआ(Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों के बीच सुपरहिट हैं। दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में और गानें दिए हैं। दोनों की फिल्में और गानें रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं। दोनों की फिल्में रिलीज के साथ ही हाउसफुल जाती हैं। उनकी रील लाइफ कैमिस्ट्री एकदम जबरदस्त है।

दोनो की रील लाइफ जोड़ी के अलावा रियल लाइफ में भी ट्यूनिंग कमाल की है। अक्सर दोनों साथ में एंटरटेनिंग वीडियोज शेयर करते हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से निरहुआ के साथ नई मजाकिया वीडियो शेयर को किया है। इस वीडियो में आम्रपाली, निरहुआ से पूछती हैं कि जब आप सुबह देर से उठते हो तो आपको खाने में क्या मिलता है? तो जवाब में निरहुआ कहते है चप्पल जिस पर आम्रपाली जोर से हंसने लगती है। देंखे वीडियो....

आम्रपाली और निरहुआ आखिरी बार फिल्म 'राजा रोमियो' में नजर आये थे। दोनो की इस फिल्म को बहुत पसंद भी किया गया था। यह फिल्म बच्चों को उनका सामान्य अधिकार दिलाने को लेकर लड़ी जाने वाली लड़ाई पर आधारित है। बता दें कि दोनों का साथ देखकर उनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन दोनो की तरफ से इस बात को लेकर कोई जवाब नहीं आता हैं। आम्रपाली और निरहुआ दोनो ही एक दूसरे के परिवार के बेहद करीब भी हैं।

Tags

Next Story