करवाचौथ पर जब शिल्पा शेट्टी के हाथ से डगमगाई पूजा की थाली, गुस्से में फोटोग्राफर्स से बोलीं- 'रूको, पास मत आना'

करवाचौथ के मौके पर अनिल कपूर के घर छोटा सी गेट-टू-गेदर रखी गई। जिसमें रवीना टंडन, नीलम कोठारी समेत कई एक्ट्रेसेस पहुंची। इस कड़ी में शिल्पा शेट्टी भी अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा के लिए पहुंची। बाहर सेलिब्रेटीज की फोटोज लेने मीडिया का हुजूम था। जैसे ही शिल्पा शेट्टी कार से उतरी को मीडियाकर्मियों ने उनकी फोटोज लेनी शुरू कर दी। इस दौरान फोटो लेते कुछ मीडियाकर्मी उनके करीब पहुंच गए। इस पर शिल्पा शेट्टी ने उन्हें पास आने के लिए मना किया।
शिल्पा ने हाथों में पूजा की थाली पकड़ी हुई थी, जो मीडियाकर्मियों को हैंडल करते वक्त हाथों से डगमगाती नजर आई। एक वक्त पर तो मीडियाकर्मियों के वजह से शिल्पा शेट्टी के हाथ से पूजा की थाली गिरने वाली थी, लेकिन शिल्पा ने थाली को गिरने से बचा लिया। शिल्पा इशारों-इशारों में मीडिया कर्मियों से दूर रहने के लिए बोलती नजर आई। शिल्पा वीडियो में कहती नजर आ रही है कि 'रूको, पास मत आना'
View this post on Instagram#shilpashetty today at @kapoor.sunita #karvachauth celebrations #viralbhayani @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
वीडियो में आप देख सकते है कि जैसे ही शिल्पा कार से उतरते ही पहले अपनी थाली लेती है और उसे संभालते हुए कहती है कि रुको अभी पास मत आना प्लीज। इसके बाद वो अनिल कपूर के बंगले के गेट पर खड़े होकर फोटो क्लिक कराती है और अपनी पूजा की थाली लेकर अंदर चली जाती है। करवाचौथ की फोटोज शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की। जिसमें शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही है। शिल्पा राज कुंद्रा को छन्नी से देक व्रत तोड़ती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS