आखिर कौन है गौतम किचलू ?, जिनके साथ आज काजल अग्रवाल जोड़ेंगी सात जन्मों का संबंध

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज दुल्हनियां बनने वाली है। आज काजल के लिए जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन है। काजल अपनी मां के साथ शादी की आगे की रस्मों के लिए घर से होटल की तरफ जाते हुए स्पॉट हुई थी। उनके चेहरे पर शादी का नूर साफ झलक रहा था। उन्होंने रॉयल पिंक कलर के सलवार-सूट पहने हुए थे। जिसमें काजल बेहद प्यारी लग रही थी। काजल ने अपने रिलेशनशिप का खुलासा 6 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए किया था।
आपको बता दें कि काजल की शादी मुंबई में उन्हीं के घर पर हो रही है। गौतम किचलू बारात लेकर उन्हीं के घर पर आएंगे। चलिए आपको बताते है कि आखिर कौन है गौतम किचलू, जिसने काजल अग्रवाल जैसी शानदार एक्ट्रेस का दिल जीत लिया। गौतम एक बिजनेसमैन है। इंटीरियर डिजाइंस और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के फाउंडर भी है। गौतम ने अपनी पढ़ाई टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से पूरी की। गौतम की कंपनी का नाम 'डिजाइन हाउस' और 'रूम्स' है, जो फर्नीचर, डेकोर आइटम, पेंटिग्स और अन्य हाउसहोल्ड जैसे सामान बेचती है।
शादी से पहले होने वाली रस्मों में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बेहद सुंदर तरीके से तैयार हुई। मेहंदी रस्म हो या फिर हल्दी रस्म, हर किसी में काजल का अलग ही लुक देखने को मिला। हल्दी सेरेमनी में काजल ने येलो कलर के आउटफिट पहनीं। इसके सात फूलों से बनी ज्वेलरी भी कैरी की। हल्दी सेरेमनी का उनके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। फोटोज में काजल के पूरे चेहरे पर हल्दी लगी हुई नजर आ रही है। उनके चेहरे की स्माइल बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं मेंहदी रस्म में भी उनका लुक लाजवाब था। मेंहदी सेरेमनी में काजल ने लाइट ग्रीन कलर की आउटफिट पहनीं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS