बॉलीवुड 'सिंघम' की कार रोकने वाला कौन था वो शख्स ?, अजय देवगन के पास पहुंची पूरी जानकारी

मुंबई में 2 मार्च को सुबह 9 बजे के करीब गोरेगांव के संतोष नगर फिल्म सिटी रोड पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की कार को एक शख्स ने रोक दिया और उनसे 'शर्म करने' जैसी बातें कहने लगा। इस दौरान उस शख्स ने इस सब का वीडियो शूट भी किया। देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अब ट्विटर पर '#अजय_देवगन_कायर_है' ट्रेंड कर रहा है। आखिर कौन था वो शख्स, चलिए आपको बताते है।
अजय देवगन की कार रोकने वाले शख्स का नाम राजदीप सिंह है। राजदीप की उम्र 28 साल है और पंजाब के धालीवाल के रहने वाले है। राजदीप ने अजय की गाड़ी को बीच सड़क पर रोका और किसान आंदोलन पर चुप रहने को लेकर एक्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और 'शर्म करो' के नारे लगाए। वायरल हुए वीडियो में राजदीर सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे है कि तुम्हें रोटी कैसे पचती है ?.. तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो....शर्म करो।' बताया जा रहा है कि राजदीप ने अजय देवगन की जाड़ी को 15 मिनट तक रोके रखी।
This is sheer injustice by @DGPMaharashtra
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 2, 2021
The person in the video, Rajdeep Singh Dhaliwal, has only expressed his displeasure against @ajaydevgn stand against Farmers. Is that an offence? A crime? How could Police even file a case against him U/S 341, 504,506 IPC (FIR No 119) pic.twitter.com/GmBqT0goq0
अजय देवगन के बॉडीगार्ड के समझाने पर भी जब राजदीप सिंह ने समझा तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद दिंडोशी पुलिस ने राजदीप को अरेस्ट कर लिया। रिपोर्ट की माने तो, राजदीप एनसीपी यानी नेशनल कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते है। मुंबई पुलिस ने राजदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। राजदीप के गिरफ्तारी पर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे है, उनका कहना है कि वो अजय देवगन से सिर्फ किसानों की हक के लिए बात करने गया था, इसमें कोई बहुत बड़ा गुनाह नहीं है, राजदीप बस चाहते है कि अजय देवगन किसानों के लिए आवाज उठाए.य. ये कोई अपराध नहीं है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS