कमल हासन की लाडली श्रुति हासन जिस शख्स को कर रही डेट, जानिए कौन है वो ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन बेहद खूबसूरत है और लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों में बसी हुई है। श्रुति हासन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। श्रुति जैसे ही एयरपोर्ट पर चेक इन करती है, तो उन्हें पता चला कि वो अपना टिकट भूल गई है। वहीं फिल्मी स्टाइल में उनके ब्वॉयफ्रेंड दौड़ते हुए उनका टिकट लेकर आते है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है।
दरअसल, खबर है कि श्रुति हसन टैटू आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट कर रही है। वो अपने ब्वॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। चेक इन करते वक्त श्रुति को याद आया कि वो अपना टिकट भूल गई है... फिर क्या था शांतनु टिकट लेकर दौड़ते हुए आए और श्रुति के हाथों में टिकट थमाया। शांतनु ने जब टिकट थमाया तो श्रुति ने उन्हें हग किया और फिर एयरपोर्ट पर एंट्री ली। लुक की बात करें तो श्रुति ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और शीयर क्रॉप टॉप पहना हुआ था।
कौन है शांतनु हजारिका ?- शांतनु हजारिका टैटू आर्टिस्ट होने के साथ-साथ डूडल कलाकार भी है। शांतनु GAP – गौहाटी आर्ट प्रोजेक्ट के को-फांउडर भी है। शांतनु ने एक इलस्ट्रेटर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग छोड़ दी थी। उन्होंने रैपर्स और हिप-हॉप कलाकारों जैसे कि ऑनलाइन और डिवाइन के साथ भी काम किया है। वहीं श्रुति हसन की बात करें तो श्रुति ने 'लक' मूवी से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया। उसके बाद श्रुति हसन ने 'रमैया वस्तावैया', 'वेलकम बैक' और 'गब्बर' जैसी फिल्मों में काम किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS