जानिए कौन है दीया मिर्जा के होने वाले Husband वैभव रेखी ?, जिसने चुराया एक्ट्रेस का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करने वाली है। वैभव रेखी और दीया पहले अच्छे दोस्त थे और फिर प्यार के खूबसूरत रिश्ते से जुड़ गए और अब शादी के बंधन में बंधने वाले है। जानकारी के मुताबिक, ये शादी दीया मिर्जा के बांद्रा स्थित बिल्डिंग 'बेलएयर' (Belair) के एक छोटे से गार्डन में होगी। गार्डन में बेहद शानदार मंडप सजाया गया है, जहां वैभव और दीया सात फेरे लेने वाले है।
आपको बता दें कि दीया मिर्जा आज दूसरी बार दुल्हन बनेंगी। 18 अक्टूबर 2014 को दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रह चुके है। ये शादी दिल्ली के छतरपुर में आर्य समाज के रीति-रिवाजों से हुई थी। लेकिन ये शादी कुछ ही सालों चली और साल 2019 में दोनों अलग हो गए। अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने अपने पति से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
जानिए कौन है वैभव रेखी ?- वैभव रेखी मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन है। वे एक फाइनेंसियल इन्वेस्टर भी है। यही नहीं, पिरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक है। वैभव मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते है। वैभव ने हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन करने के बाद बिजनेस मैनेजमेंट किया। वैभव रेखी तलाकशुदा है। वैभव रेखी की पहली शादी योगा इंस्ट्रक्टर सुनयना रेखी से हुई थी और इस शादी के बाद उन्हें एक बेटी हुई।
पर आपसी मनमुटाव के कारण दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और अब वैभव अपनी जिंदगी की फिर से शुरुआत करने वाले है। इस शुरुआत में साथ देने उनकी बेटी शादी में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि ये शादी शाम को 7 बजे के बाद होगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो, दीया ने सिर्फ अपने करीबी दोस्तों को ही इन्वाइट किया है। शादी में 50 से कम लोग शामिल होंगे। दीया की ये शादी ट्रेडिशनल सेरेमनी में होगी, लेकिन उनकी शादी को रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रार उनके घर पर जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS