सिद्धार्थ-तारा सुतरिया के गाने पर क्यों हर कोई भड़क रहा है?

सिद्धार्थ-तारा सुतरिया के गाने पर क्यों हर कोई भड़क रहा है?
X
वहीं दिल्ली मेट्रो विभाग ने भी ट्वीट करके लिखा है कि ओरीजनल गाने से बढ़ कर कुछ नहीं है।

म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने पिछले दिनों दिल्ली-6 के गाने मसक्कली को नए ढंग से क्रिएट करके क्या रिलीज किया कि उसकी जबर्दस्त आलोचना हो रही है। लोगों को मसक्कली गाने का नया संस्करण रास नहीं आ रहा है। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन पर फिल्माए मसक्कली के टी सीरीज संस्करण में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया नजर आ रहे हैं। इस गाने और वीडियो का नेट पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है और फिल्म इंडस्ट्री में भी तमाम गीतकार-संगीतकार एक लोकप्रिय और सुंदर गाने को तोड़ने-मरोड़ने के आरोप लगाते हुए, इसका विरोध कर रहे हैं। दिल्ली मैट्रो और जयपुर पुलिस तक मसक्कली 2.0 के विरुद्ध उतर आई है।

हाल में टी-सीरीज ने मसक्कली 2.0 संस्करण रिलीज किया था। इसमें सिद्धार्थ और तारा होटल के एक कमरे में हैं। दोनों का परफॉरमेंस तो इसमें खराब है ही, उनकी कैमेस्ट्री भी नहीं जम रही। गाने के शब्दों को भी तोड़-मरोड़ दिया गया है। इन सारी बातों ने संगीत प्रेमियों को भड़का दिया है ट्विटर पर वे गुस्सा निकाल रहे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि जब वह टी सीरीज के सर्वेसर्वा भूषण कुमार से मिलेंगे तो इस बारे में बात करेंगे।

उन्होंने सवाल किया कि किसी प्रकाशक के पास यदि एक कालजयी किताब के प्रकाशन अधिकार हों तो क्या वह उस किताब में छेड़छाड़ करके, उसके पन्नों-करदारों को बदलकर मनमाने ढंग से किताब छाप सकता है। मेहरा से साथ गाने के संगीतकार एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ने भी टी सीरीज के ओरीजनल गानों को तोड़ने-मरोड़ने की आलोचना की। जोशी ने कहा कि ऐसी रचनाएं बहुत दिल लगा कर बनाई जाती हैं परंतु जब सिर्फ पैसा कमाने के लिए इनका अनाप-शनाप इस्तेमाल होता है, तो दुख होता है। मसक्कली के गायक मोहित चौहान ने भी गाने रीमिक्स और रीक्रिएट करने को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी रचना पर पहला और एकमात्र हक उसे रचने वाले का होता है।

वहीं दिल्ली मेट्रो विभाग ने भी ट्वीट करके लिखा है कि ओरीजनल गाने से बढ़ कर कुछ नहीं है। हमें इससे प्यार है क्योंकि हमारी मैट्रो भी फिल्म के गाने में दिखी थी। वहीं जयपुर पुलिस ने रीमिक्स का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया कि शहर में जो लोग लॉकडाउन तोड़ कर बाहर आएंगे, उन्हें वह इस गाने को सुना कर सजा देगी। उल्लेखनीय है कि मसक्कली 2.0 को तनिष्क बागची ने तैयार किया है जबकि संचित टंडन और तुलसी कुमार ने गाया है।

Tags

Next Story