गुजरात में शेरों को बंदी बनाने को लेकर मुश्किल में पड़े आमिर खान, हाईकोर्ट से कार्रवाई की मांग

गुजरात में शेरों को बंदी बनाने को लेकर मुश्किल में पड़े आमिर खान, हाईकोर्ट से कार्रवाई की मांग
X
आमिर खान के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लेटर लिखा है। इस लेटर में आमिर खान पर गिर के जंगलों में प्रतिबंधित जगहों पर घूमने का आरोप लगाया है।

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपने परिवार के साथ गुजरात में छुट्टियों पर गए है। लेकिन इस दौरान वो एक बड़ी मुसीबत में फंस गए है। उनके खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लेटर लिखा है। इस लेटर में आमिर खान पर गिर के जंगलों में प्रतिबंधित जगहों पर घूमने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि आमिर खान प्रतिबंधित इलाके में शेर देखने गए थे।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के पोरबंदर जिला के वाइल्ड लाइफ वॉर्ड के मेंबर भानू ओडेदरा ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को लेटर लिखा है और आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भानू ओडेदरा ने बताया कि 'गिर में शेर के लिए ट्रैकर रखे जाते है, कई बार ऐसा होता है कि एक ही रूट पर पर्यटक जाते है और उन्हें एक भी शेर देखने नहीं मिलता। जबकि आमिर खान के ट्रेकर पर 13 शेर टहलते हुए नजर आए, वो भी सुबह के वक्त, ये कभी नहीं होता।'

इसको लेकर भानु ओडेदरा ने लेटर में कहा कि आमिर खान के रूट पर 13 शेर और शेरनी को रोकने के लिए रेडियो कॉलर्स के जरिए बंधक बनाया गया था। आरोप ये भी लगाया गया कि आमिर खान और उनके साथ तकरीबन 50 लोगों का काफिला था। उनके काफिले में शामिल लोग सुबह से लेकर शाम तक जंगल के अंदर कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र में गए थेष इसके लिए शेरों को बंदी बना लिया गया था।

Tags

Next Story