इंटरनेट पर Leak हुआ 'वंडर वुमैन 1984' का ओपनिंग सीन, करोड़ों लोगों ने देखा

इंटरनेट पर Leak हुआ वंडर वुमैन 1984 का ओपनिंग सीन, करोड़ों लोगों ने देखा
X
इस सीन में फिक्शनल देश थिमिस्किरा में डायना के लाइफ के बारे में दिखाया गया है। थिमिस्करा देश में अमेजन यान वॉरियर वुमेन का शासन है। सीन की शुरूआत डायना के बचनपन से होती है।

सोशल मीडिया पर 'वंडर वुमैन 1984' की काफी चर्चा है। इस फिल्म का ओपनिंग सीन लीक हो चुका है। एचबीओ मैक्स ने सुपरहीरो मूवी 'वंडर वुमैन 1984' का ओपनिंग सीन रिलीज कर दिया है। इस सीन में फिक्शनल देश थिमिस्किरा में डायना के लाइफ के बारे में दिखाया गया है। थिमिस्करा देश में अमेजन यान वॉरियर वुमेन का शासन है। सीन की शुरूआत डायना के बचनपन से होती है।

डायना जंगल से भागते हुए एक स्टेडियम में जा पहुंची है। इस स्टेडियम में बहुत राजशाही गेम्स हो रहे है। इन गेम्स में डायना एक टीम के साथ जा खड़ी होती है। वो उनके लिए दौड़ना शुरू करती है। दौड़ते-दौड़ते डायना को बड़ी दिखाया जाता है। बड़ी डायना का रोल गल गेडोट ने निभाया है। सीन में आपको रोबिन राइट भी नजर आएंगी, जो एंटिओपे का किरदार निभा रही है।

एंटिओपे बच्ची डायना को दौड़ने से पहले कुछ गुर सिखाती है और कहती है कि 'महानता वो नहीं है, जो आप सोचते हो, अपने आप को स्थिर रखो और देखो' आपको बता दें कि साल 2017 में इस फिल्म के सीक्वल आया था। जिसमें चीता और मैक्स लॉर्ड विलेन नजर आए थे।

Tags

Next Story