World Alzheimer's Day: अल्जाइमर से पीड़ित ये बॉलीवुड एक्टर्स, बीमारी से एक की तो हुई मौत

21 सितंबर को 'विश्व अल्जाइमर दिवस' (World Alzheimer's Day) मनाया जाता है। अल्जाइमर एक दिमागी बीमारी है, जिसमें धीरे-धीरे याद्दाश्त और सोचने की शक्ति कम होती जाती है। इस बीमारी में कई बार पीड़ित व्यक्ति आसान से आसान काम नहीं कर पाता। इस दिन के मौके पर चलिए जानते है कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जो अल्जाइमर से संबंधित बीमारियों से लड़ रहे है।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar)
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर दिलीप कुमार अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे है। इसमें उनका साथ देखभाल के जरिए उनकी पत्नी सायरा बानो दे रही है। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 में पेशावर, जो अब पाकिस्तान में है.. वहां हुआ। 96 साल के दिलीप कुमार अपने सेहत के चलते कई बार अस्पताल में एडमिट भी हो चुके है। फिलहाल, वो अल्जाइमर से लड़ने के लिए अपना पूरा ध्यान रख रहे है।
कादर खान (Kader Khan)
बॉलीवुड के कॉमीडियन एक्टर कादर खान का निधन प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी यानी पीएसपी नाम की बीमारी से हुआ। पीएसपी अल्जाइमर की बीमारी की तरह है। ये एक ऐसी बीमारी है, जो समय के साथ बढ़ती जाती है। बताया जाता है कि कादर खान की सोचने की क्षमता धीरे-धीरे कम होती जा रही थी.. वो बेड से भी नहीं उठ पाते थे।
याददाश्त खोने का सामान्य रूप - चाइनीज फूड से भी हो सकती है अल्जाइमर बीमारी- अल्जाइमर से दिमाग की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। ज्यादा चाइनीज फूड खाने से भी इस बीमारी का खतरा हो सकता है। चाइनीज फूड में मोनोसोडियम ग्लूकोनेट होता है, जो माइग्रेन और अल्जाइमर को बीमारी को बढ़ाता है। ये याददाश्त को भी कमजोर बनाता है।
अल्जाइमर के और लक्षण
आंखें कमज़ोर होना
स्वभाव में चिड़चिड़पन आना
रोज़ाना की अपनी मनोरंजक चीज़ों में मन ना लगना
अकेले में रहने की आदत हो जाना
चीज़ों को जज ना कर पाना
चीजों का याद न रख पाना
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS