Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
X

मस्ती, प्यार और जबर्दस्त मनोरंजन के रोमांचक सफर पर चलने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि इस शनिवार 23 सितंबर को रात 8 बजे ‘किसी का भाई किसी की जान’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं सलमान खान! फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अपने जोरदार एक्शन सीक्वेंस ड्रामा और दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों के दिलों में उतरने का वादा करती है, जो परिवार और उससे परे के बंधनों / रिश्तों का जश्न मनाता है।

किसी का भाई किसी का जान’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है। यह हिंदी फिल्मों के हर फैन के लिए एक जज़्बात है, एक ऐसा एहसास जो उत्तर और दक्षिण की सरहदों के पार चला जाता है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े ने लीड भूमिका निभाई है, जिन्होंने सलमान खान के साथ बेमिसाल केमिस्ट्री बनाई है।

प्यार और परिवार के इस जश्न में उनके साथ शामिल हैं वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे टैलेंटेड कलाकार।

फरहाद सामजी ने कहा, "किसी का भाई किसी की जान बनाना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा। इस फिल्म के जरिए मुझे रोमांस, इमोशन और एक्शन का बेमिसाल संगम पेश करने का मौका मिला। इन किरदारों के लिए मुझे इसे बेहतरीन कलाकार नहीं मिल सकते थे।

हमने इस प्रोजेक्ट में अपना जी-जान लगा दिया है और मुझे यकीन है कि देश के दर्शक इस कहानी और इसके किरदारों से गहराई तक जुड़ जाएंगे। मैं इस फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि ज़ी सिनेमा के दर्शक इस सिनेमाई सफर का उतना ही मज़ा लेंगे, जितना मज़ा हमें इसे बनाते हुए आया।

Tags

Next Story