जॉन सीना ने गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह के साथ गुपचुप रचाई शादी, ट्वीट कर दिया फैंस को सरप्राइज

जॉन सीना ने गर्लफ्रेंड शाय शरियातदेह के साथ गुपचुप रचाई शादी, ट्वीट कर दिया फैंस को सरप्राइज
X
WWE चैंपियन जॉन सीना ने गुपचुप तरीके से अपने गर्लफ्रेंड शाय शारियत्जादेह से शादी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी।

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जॉन सीना ने गुपचुप शादी कर ली है। जिसके बाद से फैंस काफी हैरान है। जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड शाय शारियत्जादेह से गुपचुप तरीके से शादी की। उनका अपनी शादी की सेरेमनी फ्लोरिडा के टैम्पा में में की। शादी में फैमिली और कुछ खास रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। 12 अक्टूबर को शाय और जॉन शादी के बंधन में बंधे। शादी का खुलासा होने के बाद फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश कर रहे है। शादी का खुलासा खुद जॉन सीना ने ट्वीट के जरिए किया।

जॉन सीना (John Cena) ने ट्वीट में लिखा- 'मुझे खुशी होगी अगर मुझे सिर्फ एक्स मिलता है। ये एक पूरे जीवन को खुशियों का पीछा करते हुए और कभी भी खुशी नहीं मिलने का एक शानदार तरीका है।' आपको बता दें कि जॉन और शाय मार्च 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इस साल की शुरुआत में दोनों की सगाई की खबरें सामने आ रही थी। दोनों कई बार एक साथ स्पॉट होते रहते है। इस दौरान शाय के हाथ में इंगजेमेंट रिंग साफ देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि सगाई के बाद से ही जॉन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। आपको बता दें कि शाय एक इंजीनियर है। दोनों की मुलाकात वैंकूवर में हुई थी। उस वक्त शाय वैंकूवर में मोटोरोल सॉल्यूशंस कंपनी में एविग्रान में प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर काम करती थीं। इस दौरान उन्होंने जॉन से पहली बार बात की और उसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए। वहीं बात करें जॉन सीना के वर्कफ्रंट की तो 'फास्ट फ्यूरियस 9' और 'द सुसाइड स्क्वैड' में जॉन सीना लीड रोल में दिखाई देंगे।

Tags

Next Story