न्यूलीवेड यामी गौतम ने शेयर किए मेहंदी सेरेमनी के बेहद खूबसूरत पल, फोटोज में एक्ट्रेस लग रही कमाल

न्यूलीवेड यामी गौतम ने शेयर किए मेहंदी सेरेमनी के बेहद खूबसूरत पल, फोटोज में एक्ट्रेस लग रही कमाल
X
4 जून 2021 को अपनी शादी की खबर देकर यामी गौतम ने सभी को चौंका दिया था। यामी गौतम ने फिल्म डॉयरेक्टर आदित्य धर के साथ शादी की है। एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 4 जून 2021 को अपनी शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए देकर अपने फैंस को चौंका दिया था। शादी के बाद से ही यामी गौतम और आदित्य धर (Aditya Dhar) की जोड़ी काफी चर्चा में हैं। दोनो ने पहाड़ो के बीच सात फेरे लिए। अब एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

अभी कुछ देर पहले ही यामी गौतम ने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज़ शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए यामी ने एक कैप्शन भी दिया हैं। कैप्शन में यामी लिखती हैं, '"हे प्रिय, चिंता क्यों? जो आपके लिए है वह आपको ढूंढ़ ही लेगा। "- लल्लेश्वरी।' अपनी मेंहंदी की इन फोटोज में यामी बहुत ही सुंदर लग रही हैं।

एक्ट्रेस ने इस फंक्शन में ऑरेंज कलर का सूट पहना हुआ हैं।


फोटो में यामी की खुशी साफ-साफ झलक रही हैं। फोटो में आदित्य को पास बैठा होने से यामी के चहरे पर एक अलग ही चमक उभर कर आ रही हैं।

ख़बरो की माने तो यामी गौतम और आदित्य धर के प्यार की शुरुआत 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के सेट से हुई थी। दरअसल आदित्य ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और यामी की फिल्म उरी में अहम भूमिका थी। माना जा रहा है कि तभी से इन दोनो के बीच दोस्ती और प्यार की शुरुआत हुई। हालांकि दोनो ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर के कोई बात नहीं की थी। यामी और आदित्य की शादी की जानकारी होने के तुरंत बाद ही उन्हें बधाई देने वालों की कतार लग गई। वही बॉलीवुड सेलेब्स दीया मिर्जा, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनल चौहान, विक्रांत मैसी ने भी इस जोड़ी को शादी की तमाम बधाइंया दी हैं।

Tags

Next Story