KGF Chapter 2 की रिलीज डेट बढ़ने पर फिर हुई चर्चा, जानें बड़े पर्दे पर कब दिखायी देगी फिल्म

KGF Chapter 2 की रिलीज डेट बढ़ने पर फिर हुई चर्चा, जानें बड़े पर्दे पर कब दिखायी देगी फिल्म
X
बड़े पर्दे की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहें हैं। इस इंतजार के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर एक बार फिर चर्चा होने लगी है। इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग केजीएफ 2 ट्रेंड करने लगा। कई मीडिया रिपोर्ट और ट्वीट्स इस बात का दावा कर रहें हैं कि इस फिल्म को इस साल सितंबर की 9 तारीख को रिलीज किया जाएगा।

बड़े पर्दे की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहें हैं। इस इंतजार के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर एक बार फिर चर्चा होने लगी है। इसके साथ ही ट्विटर पर हैशटैग केजीएफ 2 ( #KGF2 ) ट्रेंड करने लगा। कई मीडिया रिपोर्ट और ट्वीट्स इस बात का दावा कर रहें हैं कि इस फिल्म को इस साल सितंबर की 9 तारीख को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर आने से पहले जनवरी में घोषणा की गई थी की केजीएफ 2 की रिलीज साल 2021 की जुलाई में 16 तारीख को बड़े पर्दे पर की जाएगी। मगर अब इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की चर्चा की जा रही है।

ट्वीट्स में कहा जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर 2 को 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। साथ ही साथ यह बात भी कही जा रही है कि अगर कोविड-19 की तीसरी लहर नहीं आती है तो फिल्म को इस डेट पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा ट्वीट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के साथ भी फिल्म को लेकर बातचीत की जा रही है। हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से इस बात पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है और न ही फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने की कोई घोषणा की गयी है।

केजीएफ 2 (KGF 2) वैसे तो कन्नड़ भाषा की फ़िल्म है, मगर इसे हिंदी दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रियता मिली थी। फ़िल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। बता दें कि फिल्म के पहले भाग को हिंदी दर्शको के बीच काफी पसंद किया गया था। जिसके बाद अब दूसरे पार्ट को लेकर फैंस की बेसब्री लाज़मी है। केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) मुख्य विलेन अधीरा के रोल में हैं। फिल्म के पहले भाग में अधीरा की सिर्फ़ झलक दिखायी गयी थी। तो वहीं दूसरे भाग में रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी एक अहम रोल में दिखायी देंगी। फ़िल्म को फ़रहान अख़्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट वितरित कर रही है।

Tags

Next Story