कॉमेडियन कृष्णा की पत्नी Kashmira Shah को बिना मेकअप के देखकर पगला गए लोग, बोले- 'इससे तो मेरी Ex मस्त थी'

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनकी पत्नी पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, टीवी पर हमेशा हॉट दिखने वाली कश्मीरा को जब बिना मेकअप के लोगों ने देखा तो हैरान हो गए और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कहा जा रहा है कि कपल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया था। जिसमें वह दिवगंत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
कृष्णा वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं, सिद्धार्थ शुक्ला एक अच्छा फ्रेंड था, ऐसा लग ही नहीं रहा, यह बहुत दुख की बात है। इस वीडियो को फेमस फोटोग्राफर विराल भयानी (viral bhayani) ने शेयर किया है।
एक यूजर ने लिखा - ये कश्मीरा इतनी भयानक क्यों लग रही है। वहीं अन्य ने लिखा - कश्मीरा तो अफरीकन लग रही है।
एक यूजर ने लिखा - आज पता चल गया मेकअप का कमाल। वहीं एक यूजर ने चटकारें लेते हुए लिखा- 'कश्मीरा से मेरी एक्स मस्त थी'
ऐसा कश्मीरा के साथ नहीं हुआ है। कई बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रेटिज को देखकर लोग चौंक जाते हैं। बिना मेकअप के उन्हें पहचान नहीं पाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS