जल्द मां बनने वाली हैं कॉमेडियन Sugandha Mishra, भारती सिंह ने भी दी बधाई

जल्द मां बनने वाली हैं कॉमेडियन Sugandha Mishra, भारती सिंह ने भी दी बधाई
X
कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) जल्द ही मां बनने वाली है। उन्होंने यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ 15 अक्टूबर को शेयर की है। सिंगर ने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। जिनमें वह अपने पति संकेत के साथ नजर आ रही है।

Entertainment News : कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) जल्द ही मां बनने वाली है। उन्होंने यह गुड न्यूज अपने फैंस के साथ 15 अक्टूबर को शेयर की है। सिंगर ने बेबी बंप के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। जिनमें वह अपने पति संकेत भोसले (Sanket Bhosale) के साथ नजर आ रही है।

दरअसल, सुगंधा मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रविवार को कई तस्वीरें शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- अभी बेस्ट आना बाकी है...हमारे नए जुड़ाव से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते। प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। तस्वीरों में सुगंधा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने भी सुगंधा को बधाई दी है। इसके अलावा सिंगर नेहा कक्कड़, कॉमेडियन कीकू शारदा, एक्ट्रेस गौहर खान समेत कई सेलेब्स सुंगधा और उनके पति को बधाई दे रहे हैं।



अपने पहले बच्चे को लेकर एक्साइटेड है कपल

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उसका इंतजार कर रहे हैं। ऐसा दोनों की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। यह कपल काफी खुश हैं और संकेत इस समय में अपनी वाइफ का ख्याल रख रहे हैं। वहीं सुगंधा भी अपनी प्रेग्नेंसी को इन्जॉय कर रही है।


साल 2021 में की थी शादी

बता दें कि सुगंधा मिश्रा और संकेत ने साल 2021 में शादी रचाई थी। दोनों कई सालों तक दोस्त रहे। इसके बाद दोनों अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहे। सुगंधा अपनी शादी के दो साल बाद मां बनने जा रही है।



ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच के बीच Anushka Sharma से सिंगर Arijit Singh ने की ये Request

Tags

Next Story