बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें क्या है मामला
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने भारत की आजादी को लेकर एक बयान दिया था, जिसका मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। अब इस मामले में एक और शिकायत दर्ज हुई है। जिससे कंगना की मुश्किलें बढ़ सकती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने भारत की आजादी को लेकर एक बयान दिया था, जिसका मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है। अब इस मामले में एक और शिकायत दर्ज हुई है। जिससे कंगना की मुश्किलें बढ़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई के विले पार्ले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी भरत सिंह के वकील 28 दिसंबर को यह शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।

शिकायत में कहा गया है कि कंगना के इस बेतूके बयान ने देश के नागरिकों, पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों और पूर्व नेताओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई है। इससे पहले भी इस मामले में देश के अलग-अलग हिस्सों में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।

बता दें कि एक इंटव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था कि देश को आजादी भीख में मिली है। उनके इस बयान का लगातार विरोध किया जा रहा है। कंगना इससे पहले भी ऐसे बयान दे चुकी हैं, जिन्हें लेकर काफी विवाद हुआ है।


Tags

Next Story