contemporary king : कंटेंपरेरी किंग समर्पण लामा ने जीती सोनी एंटरटेनमेंट के देसी फॉर्मेट

contemporary king : कंटेंपरेरी किंग समर्पण लामा ने जीती सोनी एंटरटेनमेंट के देसी फॉर्मेट
X
15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि और इंडियाज़ बेस्ट डांसर होने का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के बेहद प्रशंसित देसी फॉर्मेट, इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 ने अपने बेमिसाल टैलेंट, विविध डांस फॉर्म्स और जबर्दस्त मनोरंजन के साथ देश में तहलका मचा दिया है। दर्शकों को भारत के कुछ बेहतरीन डांसर्स, जिन्होंने अपने लुभावने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया, से मिलाने के बाद इस डांस रियलिटी शो में कंटेस्टेंट समर्पण लामा को 'फिनाले नंबर 1' में 'टॉप 5 फाइनलिस्ट' की जबर्दस्त जंग के बाद विजेता का ताज पहनाया गया।

समर्पण लामा ने 15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि जीती और इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती, जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया।

इस रोमांचक एपिसोड में बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 - गोविंदा और 'गणपत' के कलाकार - टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की उपस्थिति ने इसमें चार चांद लगा दिए। ये सभी स्पेशल गेस्ट्स टॉप 5 फाइनलिस्ट्स - शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान, अंजलि ममगई और अंतिम विजेता, समर्पण लामा को अपना अटूट समर्थन प्रदान करने के लिए मेजबान जय भानुशाली और जज सोनाली बेंद्रे और गीता कपूर के साथ शामिल हुए।

'सुपर डांसर' के जोशीले बच्चे - फ्लोरिना गोगोई, परी तमांग, तेजस वर्मा और अनीश तत्तिकोट्टा और आगामी इंडियन आइडल सीज़न 14 के प्रतिभाशाली कंटेंस्टेंट्स - वैभव गुप्ता, आथ्या मिश्रा और मुस्कान श्रीवास्तव ने अपने होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला के साथ 'फिनाले नंबर 1' में मनोरंजन का मजा बढ़ाया।

Tags

Next Story