Adipurush Collection: आदिपुरुष ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई

Adipurush Collection: आदिपुरुष ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले दिन की इतनी कमाई
X
Adipurush Collection: आदिपुरुष फिल्म भले ही विवाद में चल रही हो, लेकिन फिल्म ने जिस तरह से अपनी पैठ लोगों की बीच बनाई है। इसकी तो सराहना करना ही पड़ेगी। फिल्म ने कमाई के मामले में पहले दिन ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Adipurush Film Collection: आदिपुरुष फिल्म भले ही विवाद में चल रही हो, लेकिन जिस तरह फिल्म ने अपनी पैठ लोगों की बीच बनाई है, इसकी तो सराहना करनी ही पड़ेगी। इतना ही नहीं, प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन स्टारर, ओम राउत की मेहनत रंग ला रही है। वहीं, इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अपना झंडे गाड़ दिया है। शुरुआती दौर की बात करें, तो 'आदिपुरुष' ने उम्मीदों से ज्यादा की कमाई की है। मूवी रिलीज होने से पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स (Trade Experts) द्वारा बताया गए आंकड़ों से भी ज्यादा की कमाई की है।

Also read: Adipurush के युग में ब्रह्मदेव ने रावण को दिया हिरण्यकश्यप का वरदान, दर्शक भड़के

आदिपुरुष 95 करोड़ रुपये कर सकती है कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म भारत की सभी भाषाओं में रिलीज होगी। इसके साथ ही ये फिल्म सभी भाषाओं से 95 करोड़ रुपये कमा सकती है। रिपोर्ट ने फिल्म कलेक्शन का एक डिटेल भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आदिपुरुष का सबसे बड़ा कलेक्शन तेलुगु मार्केट (Collection Telugu Market) से आया है और इसके बाद हिन्दी वर्जन की बारी है।

बता दें कि तेलुगु मार्केट में लगभग 58.5 करोड़ रुपये, तो वहीं हिन्दी वर्जन में 35 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इसके साथ ही तमिल और मलयालम वर्जन में ये फिल्म काफी कमजोर दिख रही है। इतना ही नहीं, तमिल और मलयालम वर्जन में कमाई की बात करें, तो आदिपुरुष ने अभी तक करीब 0.7, 0.4 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Tags

Next Story