दलजीत कौर और निखिल पटेल ने बच्चे की प्लानिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह महंगा है

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने बच्चे की प्लानिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह महंगा है
X
दलजीत कौर और निखिल पटेल अपने जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं। हाल ही में दोनों ने शादी की और अब वो हनीमून पर थाईलैंड गए हुए हैं। इस बीच कपल ने बच्चे की प्लानिंग से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया है।

Dalljiet Kaur and Nikhil Patel: दलजीत कौर इन दिनों 40 साल की उम्र में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक्स हसबैंड शालीन भनोट से अलग होने के बाद दलजीत ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ 18 मार्च को शादी की। अब वो हनीमून पर अपने पति के साथ थाईलैंड गई हुई हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया जा रहा है। खैर, दलजीत को उनके हेटर्स की किसी बात का कोई खास फर्क नहीं पड़ता। हनीमून पर जाने के बाद हर कोई जानना चाहता है कि क्या दलजीत और निखिल बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। इसका जवाब अब खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दिया है।

दलजीत कौर ने पति के साथ किया पहला इंस्टा लाइव

शादी के बाद इंस्टाग्राम पर पहली बार दलजीत ने अपने पति के साथ लाइव सेशन किया। इस दौरान उनसे फैंस ने तरह-तरह के सवाल किए। वहीं, एक फैंस ने पूछ लिया कि क्या वो बच्चों की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं दोस्तों हमारे पहले से ही तीन बच्चे हैं। दलजीत ने फिर निखिल की ओर देखा, उसने भी इस बात पर अपनी सहमति जाहिर की। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा यह महंगा है। एक्ट्रेस के जवाब से इतना साफ हो गया है कि वो बेबी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। ट्रोलर्स के निशाने पर तो एक्ट्रेस जब से आ गई है, तब से उनकी शादी की जानकारी सामने आई है।

दलजीत ने हनीमून से शेयर की फोटोज

दलजीत के बारे में बता दें कि उनकी पहली शादी शालिन भनोट से हुई थी। इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम जायडन है और उसका जन्म साल 2014 में हुआ था। वहीं, बात निखिल पटेल की करें तो उनकी पिछली शादी से दो बेटियां अरियाना और अनिका भी हैं। हाल ही में दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ हनीमून से कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें कपल अपनी नई जिंदगी को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की वजह निकाली और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई। फिलहाल एक्ट्रेस का नया बयान चर्चा का हिस्सा बन गया है।


Tags

Next Story