Golden Boy नीरज चोपड़ा ने Dance+ 6 में इस कोरियोग्राफर को किया प्रपोज, यहां देखिए वायरल वीडियो

टीवी का फेमस रिएलिटी शो 'डांस+ 6' (Dance +6) इन दिनों डिज़नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर आ रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत के लिए गोल्ड लेकर आने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गेस्ट बनकर आए थे। शो से उनका एक वीडियो सोशल मीडियाल पर खूब वायरल हो रहा है। शो के दौरान उन्हें शो की जज शक्ति मोहन (Shakti Mohan) को प्रपोज करते हुए देखा गया। यहां देखिए 'डांस+ 6' का वीडियो....
हाल ही में गोल्डन बॉय सोनी टीवी के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आए थे, तो अब जैवलिन खिलाड़ी 'डिज़नी+ हॉटस्टार' के शो 'डांस+ 6' पर नजर आए हैं। इस वीडियो में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा जज के साथ शो के कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में नीरज पहले तो शो के कंटेस्टेंट के साथ धमाकेदार डांस करते हुए नजर आए, लेकिन इसके बाद उन्हें एक काफी मुश्किल टास्क करना पड़ा। दरअसल शो की जज बॉलीवुड कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने नीरज से उन्हें प्रपोज करने के लिए कहा। शक्ति की बात सुनकर सब हंसने लगते हैं लेकिन शो के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) थोड़ा परेशान लगने लगते है। शक्ति मोहन के कहने पर नीरज ने उन्हें अपने अंदाज में प्रपोज किया है। नीरज स्टेज पर शक्ति के साथ जाते हैं। वह शक्ति से कहते हैं, "मेरे लाइफ में तो सबसे जरूरी जैवलिन है। मुझे बाकी कुछ.... न इतना अच्छा खाना बनाना आता है, न मै टाइम दे सकता" नीरज का ये प्रपोजल सुनकर राघव थोड़ा दुखी प्रिटेंड करते हैं और कहते हैं, "भाई आपने गलत जगह जैवलिन फेंका है।"
शो में नीरज चोपड़ा को एक डेडीकेट करते हुए एक डांस परफॉर्मेंस भी दिया गया। शो के सुपर जज रैमो डिसूजा (Remo Dsouza) ने नीरज चोपड़ा से कहा, "एक गोल्ड है जिससे जेवर बनते हैं, लेकिन इस गोल्ड से इंडिया का तेवर बन जाता है" इसके अलावा रैमो ने शो से एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, "#India के #goldenboy @neeraj____chopra के साथ आप पर बहुत गर्व है, और आपका साथ पाकर हमे अच्छा लगा @disneyplushotstar #danceplus6।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS